सार
टी20 विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर तो जिम्बाब्वे की टीम ने किया है। पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन हराकर जिम्बाब्वे ने नया इतिहास रच दिया है। लोग कह रहे हैं भारत से हारने के बाद पाकिस्तान को मनोबल इतना डाउन हो गया कि वे 130 रनों को भी हासिल नहीं कर पाए।
Zimbabwe Beat Pakistan. टी20 विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर तो जिम्बाब्वे की टीम ने किया है। पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन हराकर जिम्बाब्वे ने नया इतिहास रच दिया है। लोग कह रहे हैं भारत से हारने के बाद पाकिस्तान का मनोबल इतना डाउन हो गया कि वे 130 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए। जिम्बाब्वे की टीम ने विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है।
जिम्बाब्वे ने दिया 131 का टार्गेट
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा। जिम्बाब्वे की तरफ से ओपनर वेस्ले मधेवी ने 13 गेंद पर 17 रन बनाए, क्रेग एर्विन ने 19 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिल्टन शुम्बा ने 10 गेंद पर 8 रन, सीन विलिम्सन ने 28 गेंद पर 31 रन, सिकंदर रजा ने 16 गेंद पर 9 रन बनाए। रेगिस चकाबा ने कोई रन नहीं बनाया। वहीं, रयान बर्ल ने 15 गेंद पर 10 रन ब्रेडली ने 15 गेंद पर 19 रन और रिचर्ड ने 2 गेंद पर 3 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 34 रन दिया और कोई विकेट नहीं मिला। नसीम शाह ने 4 ओवर में 34 रन दिए कोई विकेट नहीं लिया। मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। शादाब खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिया। इस तरह से जिम्बाब्वे ने 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए।
इस तरह से हार गई पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम सिर्फ 131 रनों का पीछा कर रही थी, लेकिन लास्ट की तीन गेंद पर पाकिस्तान की टीम 3 रन नहीं बना सकी और मुकाबला हार गई। ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 16 गेंद खेलकर 14 रन बनाए। बाबर आजम फिर फेल हुए और 9 गेंद पर 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। शान मसूद ने 38 गेंद पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने सिर्फ 5 रन बनाए। शादाब खान ने 14 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली। हार्ड हिटर माने जाने वाले हैदर अली 1 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद नवाज ने मोर्चा संभाला लेकिन वे भी 18 गेंद पर 22 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसके बाद वसीम और शाहीन अफरीदी कुछ भी नहीं कर पाए और पाकिस्तान यह मैच 1 रन से हार गया।
यह भी पढ़ें