Virat Kohli Brilliant Innings. टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला दुनिया भर में सुर्खियों में आ गया क्योंकि इस मैच में रहस्य, रोमांच, तनाव, उत्साह, इमोशन, जोश वह सबकुछ दिखा जिसके लिए टी20 क्रिकेट जाना जाता है। पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनकर भारत की झोली में डालने वाले विराट कोहली को दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों ने अपने ही अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर सनत जयसूर्या तक क्रिकेट के महारथियों ने विराट कोहली को विश्व का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बताया है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा...

सचिन तेंदुलकर- 'विराट कोहली निस्संदेह यह आपकी जिंदगी की सबसे बेस्ट पारी है। आपको खेलते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। रउफ के 19वें ओवर में बैकफुट पर जड़ा गया छक्का अद्वितीय रहा, आगे बढ़ते रहो'

Scroll to load tweet…

मिताली राज- 'स्किल और टेंपरामेंट का अनोखा संगम विराट कोहली। हार्दिक पंड्या के साथ आपकी साझेदारी गेमचेंजर रही। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर विश्वकप का आगाज करना शानदार है। वेलडन।'

वीरेंद्र सहवाग- 'याययया, हैप्पी दिवाली। क्या आश्चर्यजक गेम रहा। भावनाओं का ज्वार उमड़ा लेकिन मैंने जितना देखा है, उसमें यह टी20 क्रिकेट की सबसे शानदार इनिंग रही। चक दे इंडिया।'

Scroll to load tweet…

सुरेश रैना- 'कोहली फिर कर दिखाया, अपनी स्टाइल, अपनी आक्रामकता के साथ मैदान पर स्कोर करना और हाफ सेंचुरी जड़ना बेजोड़ रहा। बहुत जरूरी और शानदार पारी।'

रवि शास्त्री- 'इस पल को सलाम, इस मंच को सलाम और इस खिलाड़ी को सलाम'

Scroll to load tweet…

शाहिद अफरीदी- 'सांसें रोके देने वाला मुकाबला। यह मैच 95 प्रतिशत तक हमारी ओर था लेकिन उसी वक्त विराट कोहली ने वर्ल्ड क्लास पारी खेली। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया यह महान मैच रहा।'

Scroll to load tweet…

एबी डिविलियर्स- 'विराट, यह अतुलनीय स्पेशल इनिंग थी मेरे दोस्त, ये बेस्ट से भी बेस्ट पारी रही।'

सनत जयसूर्या- 'आजकल के समय में सबसे एक्साइटिंग मैच रहा। यह कोहली का मास्टरक्लास था। यही वो वजह है जिसके कारण हम क्रिकेट को प्यार करते हैं।'

राशिद खान- 'यह ऐसी पारी रही जिसकी वजह से हम इस खेल को पसंद करते हैं। दो महान टीमों के बीच इस तरह का शानदार मुकाबला'

स्टुअर्ट ब्रॉड- 'यह अतुलनीय मनोरंजन था। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि वे यह मैच हार जाएंगे। लेकिन भारत और कोहली ने शानदार फिनिश किया।'

ब्रेड हॉग- 'विराट कोहली ने अपनी क्लास का प्रदर्शन किया है। उनके रिकॉर्ड सारी कहानी खुद ब खुद बयां करते हैं। एक ट्रू लीडर और टीम मेट को मेरी तरह से बधाईयां'

Scroll to load tweet…

विराट ने आखिर क्या किया था 
टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैच में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रोमांच की चरम सीमा तक पहुंचा। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। वहीं भारत के विराट कोहली नाबाद 82 रन और हार्दिक पंड्या की 40 रनों की पारी के दम पर भारत ने यह मैच अंतिम गेंद पर जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Virat King Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी, आईसीसी ने किंग कोहली को कुछ यूं किया सलाम