पाकिस्तान ने 17 ओवर्स में 132 रन बना लिए हैं और मोहम्मद रिजवान का विकेट गिर चुका है। अब 18 गेंद पर 20 रनों की जरूरत है।
- Home
- Sports
- Cricket
- PAK V/S NZ: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पाकिस्तान, बाबर-रिजवान ने जड़ी फिफ्टी
PAK V/S NZ: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पाकिस्तान, बाबर-रिजवान ने जड़ी फिफ्टी
)
Pakistan V/S New Zealand Updates. टी20 विश्वकप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 151 रन बनाए। जबाव में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर रिजवान ने हाफ सेंचुरी जड़कर पाकिस्तान को शानदार जीत दिला दी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर शानदार तरीके से फाइनल में पहुंचने का सफर तय किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
मोहम्मद रिजवान ऑउट हुए
मोहम्मद रिजवान ने भी जड़ी फिफ्टी
पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स ने सेमीफाइनल में हाफ सेंचुरी जड़ी है। पहले कप्तान बाबर आजम और फिर मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक पूरे किए हैं। पाकिस्तान ने 15वें ओवर में 116 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड ने चटकाया पहला विकेट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल में हाफ सेंचुरी मारी है लेकिन ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। पाकिस्तान ने 13 ओवर में 109 रन बना लिए हैं।
बाबर आजम ने बनाए 50 रन
आलोचनाओं का शिकार हो रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल में शानदार बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ दी है। बाबर आजम की इस वर्ल्ड कप में यह पहली फिफ्टी है। वहीं मोहम्मद रिजवान भी 50 रन के करीब पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए बनाए 88 रन
टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला जारी है। पाकिस्तान के सामने 152 रनों का टार्गेट है और पाक टीम ने बिना विकेट खोए 88 रन बना लिए हैं। बाकी के 10 ओवर में 64 रन बनाने की दरकार है।
5 ओवर में पाकिस्तान के 47 रन बने
पाकिस्तान ने बैटिंग शुरू कर दी है और पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 47 रन बना दिए हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को तेज शुरूआत दी है।
151 रनों पर समाप्त हुई न्यूजीलैंड की पारी
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 151 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के सामने 152 रन बनाने की चुनौती है।
मिचेल ने बनाए 50 रन
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच में डेरेल मिचेल ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। न्यूजीलैंड ने 19 ओवर के बाद 144 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान ऑउट हुए
काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे केन विलियम्सन का विकेट गिर गया है। पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंद पर बोल्ड किया है।
16 ओवर में 116 रन बने
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं।
50 रनों की साझेदारी पूरी हुई
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में शुरूआती झटकों के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और मिचेश ने 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी की है। दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है।
पार्टनरशिप बना रहा है न्यूजीलैंड
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल चल रहा है। पाकिस्तान ने पहले 3 विकेट जल्दी ले लिये लेकिन अब न्यूजीलैंड गेम में वापस आ रहा है। टीम ने 12.1 ओवर में 87 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन ने 30 गेंद के बाद पहली बाउंड्री लगाई है।
न्यूजीलैंड की धीमी शुरूआत
टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 59 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ने मैच पर शिकंजा कस लिया है।
मोहम्मद नवाज ने लिया तीसरा विकेट
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मोहम्मद नवाज ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया है। इसके बाद टीम का स्कोर 49 रन है। जबकि 8 ओवर समाप्त हो चुके हैं।
डेवॉन कॉनवे का विकेट गिरा
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच में पाकिस्तान ने दूसरा विकेट चटका दिया है। शादाब खान ने सीधे थ्रो पर कॉनवे को रन ऑउट किया।
फिल एलन 4 रन बनाक ऑउट
न्यूजीलैंड के ओपनर फिल एलन ने पहली गेंद पर चौका मारा। फिर दूसरी गेंद पर पगबाधा हुए रिव्यू में बच गए। तीसरी गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू ऑउट हो गए।
न्यूजीलैंड करेगा बल्लेबाजी
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करेगी।