आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज आज से होने वाला है और भारत पाकिस्तान जैसे चिर प्रतिद्वंदी टीम के बीच सुपर-12 का पहला मैच होगा। ऐसे में दोनों टीमों के फैंस मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंच चुके हैं और जबरदस्त जोश में नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच कोई भी मैच हो तो यह देखने लायक होता है। मैदान तो छोड़िए मैदान के बाहर भी जबरदस्त माहौल नजर आता है और सिर्फ मैच के दौरान ही नहीं बल्कि मैच से पहले और मैच के बाद भी फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जाता है। कुछ इसी तरह का उत्साह नजर आ रहा है आज होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले जबरदस्त मुकाबले का, जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। मैच को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के फैंस यहां पहुंच चुके हैं और उनमें जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी फैंस पंजाबी गाने पर डांस कर रहे हैं....

वीडियो देखकर आज आएगा मजा 
ट्विटर पर Mufaddal Vohra नाम से बने पेज पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर भारतीय और पाकिस्तानी टीम के प्रशंसक पहुंच चुके हैं और जबरदस्त माहौल नजर आ रहा है। वीडियो में लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इस बीच कुछ भारतीय और पाकिस्तानी फैंस हार्डी संधू के फेमस गाने सिंड्रेला पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ ही घंटे में 51.2K यूजर्स इसे देख चुके हैं। वहीं, लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि शांत रहो हमें ओवर एक्साइटेड नहीं होना है, आज अपना दिन होगा पर कंट्रोल इमोशंस इंडिया।

Scroll to load tweet…

एक लाख से ज्यादा होगी फैंस की संख्या 
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले धमाकेदार मुकाबले में अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां एक से डेढ़ लाख दर्शक पहुंच सकते हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक संख्या एक लाख है और सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं। इसके बाद भी फैंस बड़ी संख्या में क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खड़े हैं, ताकि अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक तो उन्हें मिल ही जाए और वह इस ऐतिहासिक भारत बनाम पाकिस्तान मैच के साक्षी बन सके।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच 
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 दोपहर 1.30 बजे से मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि एशिया कप और पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है। टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान है।

यह भी पढ़ें: इंडिया V/S पाकिस्तान: सीट बेल्ट बांध लीजिए, एक बजे 1 लाख दर्शकों के बीच शुरू होगा भारत-पाक रोलर कॉस्टर राइड

India V/S Pakistan: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, मेलबर्न का मौसम साफ हुआ, जानें किसकी मददगार होगी पिच?