सार
भारतीय टीम के स्टार बैटर किंग कोहली की यादगार पारी पर चारों ओर से बधाईयां मिल रही हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी विराट की इस विराट पारी को अपने ही अंदाज में सलाम किया है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली है।
ICC Congratulest King Kohli. आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मैच में पाकिस्तान पर भारत की चार विकेट से धमाकेदार जीत के बाद आईसीसी ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को बधाई दी है। कोहली की मैच विनिंग पारी के बाद आईसीसी ने विराट कोहली की किंग स्टाइल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और किंग स्टाइल में बधाई दी है। आईसीसी का यह अंदाज क्रिकेट फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है और सभी ने इस तस्वीर को खूब पसंद किया है।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान पर सांसें रोक देने वाले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की है। जीत के शिल्पी रहे विराट कोहली ने पहले हार्दिक पंड्या के साथ संकट के समय 100 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे फिर चाहे सामने शाहीन शाह अफरीदी रहे हों या फिर हारिस रउफ सभी की गेंदों पर विराट ने अलग-अलग अंदाज में चौके-छक्के जड़े। मेलबर्न स्टेडियम में मौजूद करीब 1 लाख दर्शक इस पारी के साक्षी बने।
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर विराट की किंग साइज तस्वीर शेयर की कैप्शन लिखा- द किंग इज बैक, टेक ए बो। आईसीसी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे ट्विट भी किया है। दरअसल, विराट कोहली को उनके करोड़ों फैन किंग कोहली के उप नाम से भी जानते हैं। किंग कोहली की यह शानदार पारी एशिया कप के करीब डेढ़ महीने बाद आई है। जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 की अपनी पहली सेंचुरी जड़ी थी। कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा 276 रन बनाए।
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 159 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। पाकिस्तान के बैट्समैन शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। जब भारत 160 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरा तो पहले दो विकेट जल्दी गिर गए फिर 4 विकेट हो गए। एक वक्त तो भारत ने 10 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाए थे और उनके टॉप फोर बल्लेबाज ऑउट हो गए थे। क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या थे दोनों ने समझदारी के पारी आगे बढ़ाई और 15वें ओवर तक भारत का स्कोर 100 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई। बाद में विराट ने विराट रूप दिखाया और 53 गेंद पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को शिकस्त दे दी।
यह भी पढ़ें