सार
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में हैट्रिक लेने से चूक गए। शमी ने लगातार तीन गेंदों पर मैकलॉयड, साफियान शरीफ और इवांस को आउट कर स्कॉटलैंड को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम के गेंदबाजों ने कप्तान विराट के भरोसे पर खरा उतरते हुए स्कॉटलैंड को 85 रनों पर समेट दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में हैट्रिक लेने से चूक गए। शमी ने लगातार तीन गेंदों पर मैकलॉयड, साफियान शरीफ और इवांस को आउट कर स्कॉटलैंड को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम के गेंदबाजों ने कप्तान विराट के भरोसे पर खरा उतरते हुए स्कॉटलैंड को 85 रनों पर समेट दिया।
हैट्रिक से ऐसे चूके शमी
मोहम्मद शमी ने स्कॉटलैंड की पारी के 17वें ओवर में 3 विकेट लिए। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मैकलॉयड को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर साफियान शरीफ (0) रन आउट हो गए। तीसरी गेंद पर शमी ने इवांस (0) को बोल्ड कर दिया। वैसे तो शमी ने तीन गेंदों में तीन विकेट लिए लेकिन क्रिकेट में तकनीकी रूप से देखा जाए तो ये हैट्रिक नहीं कहलाएगी। इसकी वजह ये है कि दूसरी गेंद पर शमी ने एलबीडब्लू की भी अपील की थी।
मुकाबला जीतना भारत के लिए जरूरी
सुपर 12 के ग्रुप 2 में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा। अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम 3 में से 1 मुकाबला जीतकर 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम अपने तीनों मुकाबले गंवाकर शून्य अंक के साथ 6 स्थान पर है।