स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 (Swiss Open Badminton Tournament 2022) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग (Supanida Katethong) को तीन सेटों तक चले मुकाबले में शिकस्त दी। 

1 घंटा 19 मिनट तक चला मुकाबला 

सिंधु और कटेथोंग के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों के बीच 1 घंटे और 19 मिनट तक टक्कर देखने को मिली। हालांकि सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग को 21-18, 15-21, 21-19 से हरा दिया। 

इस खबर में अपडेट जारी है...