स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) 6 मई को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति ने उन्हें काफी रोमांटिक अंदाज में बधाई दी और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बुमराह एक फोटोग्राफर बने अपनी वाइफ की फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो खासा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने पिछले साल 15 मार्च को गोवा में शादी की थी।

जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- 'मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की बधाई! आप जीवन में सबसे अच्छे के लायक हैं क्योंकि आप सबसे अच्छी चीज हैं जो मेरे साथ कभी हुई है।' उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कैमरे से अपनी पत्नी की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो पर संजना ने भी रिएक्शन दिया और लव इमोजी सेंड कर लिखा कि 'मेरी सभी बेहतरीन तस्वीरें इसमें आपके साथ हैं।'

View post on Instagram
 

दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 3 घंटे के अंदर ही लगभग 4.5 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं उनके दोस्त और टीममेट हार्दिक पांड्या ने भी इस पर लव इमोजी सेंड की। वहीं, बुमराह के फैंस लगातार उनकी वाइफ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि इस समय जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, उनकी टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी इस सीजन उस फॉर्म में नजर नहीं आ रहे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। नौ मैच में वह केवल 5 विकेट ही ले पाए हैं। मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज यानी कि 6 मई को टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के साथ होने वाला है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मुकाबला 5 विकेट से राजस्थान रॉयल्स से जीता था और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें- कौन है गोली की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक? कभी पिता लगाते थे सब्जी का ठेला

IPL से टेस्ट तक जब क्रिकेट मैदान को लोगों ने बनाया इजहार-ए-इश्क, इन 5 लोगों को मैच के दौरान मिला हफसफर