स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) इन दिनों सब कुछ उथल-पुथल हो रहा है। दो दिनों तक विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच विवाद की खबरें आ रही थी। बुधवार को कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इतनी बेबाकी से सब कुछ बोल दिया कि नया विवाद खड़ा हो गया है। अब ये लड़ाई विराट बनाम रोहित (Virat vs Rohit) से हटकर, विराट बनाम बीसीसीआई (Virat vs BCCI) हो गई है।
पहले दिन के समय में विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर अपनी भड़ास निकाली और उसके बाद शाम होते-होते बीसीसीआई की ओर से भी जवाब आ गया। बीसीसीआई ने विराट को दावों को सिरे से नकार दिया है। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है, "विराट कोहली ऐसा नहीं कह सकते हैं कि उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी नहीं दी गई थी। विराट कोहली ने जब टी-20 कप्तानी खुद ही छोड़ दी, तब व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान रखना आसान नहीं था।"
बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है, "हमने विराट कोहली से सितंबर में बात की थी और उन्हें टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था। साथ ही विराट कोहली को जब वनडे की कप्तानी से हटाया गया, तब खुद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट को फोन कर जानकारी दी थी।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था विराट ने...
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, "मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है। मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं। मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।"
कप्तानी जाने से बल्लेबाजी पर असर नहीं
विराट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कप्तानी से हटाए जाने के बाद मेरी बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा असर नहीं देखने को मिलेगा। जब भी मैं इंडिया के लिए खेलता हूं तो मैं अपना सबकुछ देता हूं। जिस तरह से मैं भारत के लिए वनडे में अपना योगदान देता था, उसी तरह से देता रहूंगा।"
दो दिनों से जमकर उड़ी अफवाह
पिछले दो दिनों से विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोहली और रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। ये दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते। विराट को लेकर अफवाह ये थी कि उन्होंने बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए बीसीसीआई से वनडे के लिए ब्रेक मांगा है। जबकि रोहित को लेकर ये अफवाह थी कि वे विराट की वजह से टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। जबकि सच्चाई ये है कि रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें:
अब नया कंफ्यूजन खड़ा हो गया, कौन सच्चा और झूठा, विराट कोहली या सौरव गांगुली?