IPL 2023 Latest Updates. आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है यानि वे पीली जर्सी में जलवा दिखाएंगे। वहीं मुंबई इंडियंस ने कैरिबियाई ऑलराउंडर केरॉन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा टीम ने कुछ और बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जो कि आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे।

मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिलीज
मुंबई इंडियंस ने कैरिबियाई ऑलराउंड केरॉन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा फैबियन एलन, टाइमल मिल्स, मयंक मारकंडे और रितिक शौकीन को भी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। जबकि रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, ज्योफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा को टीम में बनाए रखा गया है।

चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में कुल 9 प्लेयर्स को रिटेन किया गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम रविंद्र जडेजा है जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वे टीम का साथ छोड़ सकते हैं लेकिन अब तय हो गया है कि वे यलो जर्सी में ही दिखेंगे। इसके अलावा  महेंद्र सिंह धोनी, शिवम दूबे, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर और मुकेश चौधरी टीम में बने रहेंगे। जिन खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज किया है उसमें इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन और न्यूजीलैंड के सैंटनर जैसे प्लेयर्स हैं। वहीं एडम मिल और नारायण जगदीश को भी टीम ने रिलीज कर दिया है।

पंजाब किंग्स बदल चुकी है कप्तान
आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले कुछ चौंकाने वाले फैसले फ्रेंचाइजी द्वारा लिए जा सकते हैं। पंजाब किंग्स इलेवन ने सिर्फ टीम का कप्तान बदल दिया है और शिखर धवन को नया कप्तान बनाया गया है, वहीं कई प्लेयर्स को रिलीज किया जा सकता है। माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स की तरह कुछ और टीमें अपने कप्तान बदल सकती हैं।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने सीनियर प्लेयर्स पर उतारा गुस्सा, कहा- 'प्रदर्शन न करने वालों को निकालो बाहर'