सार

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन को लेकर इस वक्त का एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 55 मुकाबले खेले जा सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन को लेकर इस वक्त का एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 55 मुकाबले खेले जा सकते हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में तीन स्थानों वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम को कुल मिलाकर 55 मैचों की मेजबानी दी जा सकती है। इसके अलावा पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल के अगले सीजन में 15 मैचों के आयोजित करवाए जाने की संभावना जताई जा रही है। 

गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता है फैसला 

गुरुवार 24 फरवरी को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। वैसे अभी तक की जानकारी के मुताबिक आईपीएल का 15वीं सीजन 2 अप्रैल से लेकर 3 जून तक आयोजित होना प्रस्तावित है। हालांकि अभी तक मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। आगामी एक-दो दिन में आईपीएल 15 का शेड्यूल किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Special: दुनियाभर के क्रिकेटर आखिर क्यों आईपीएल को इतना पसंद करते हैं? जानें इसके पीछे की अहम वजह

आईपीएल में पहली बार खेलेंगी 10 टीमें, मैचों की संख्या में होगी बढ़ोतरी

आईपीएल सीजन 15 में इस बार कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार होगा। दस टीमों के खेलने से मैचों की संख्या भी बढ़कर 74 तक पहुंच जाएगी। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है जिसने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार खिताबी जीत हासिल की है। 

ये दस टीमें लेंगी आईपीएल सीजन 15 में भाग- 

1. पंजाब किंग्स
2. मुंबई इंडियंस
3. दिल्ली कैपिटल
4. गुजरात टाइटंस 
5. राजस्थान रॉयल्स
6. चेन्नई सुपर किंग्स
7. सनराइजर्स हैदराबाद
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
9. लखनऊ सुपर जायंट्स
10. कोलकाता नाइट राइडर्स

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक

युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

IND vs SL: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन