स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है जहां हमें खिलाड़ियों का अग्रेशन नजर आता है। कई बार गलत आउट हो जाने के चलते वह अपना आपा खो बैठते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 31वें मुकाबले में, जहां रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मैच खेला गया। लेकिन इस मैच में लखनऊ के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) गुस्से से आगबबूला हो गए और अपशब्द तक कह दिए, जो स्टंप पर लगे माइक में सुनाई दे गया और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं...

क्यों आया मार्कस स्टोइनिस को गुस्सा
लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच की दूसरी पारी के 19वें ओवर में जब लखनऊ के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे और जोश हेजलवुड ने उन्हें दूसरी बॉल पर बोल्ड कर दिया, तो इसके बाद खिलाड़ी काफी गुस्से में आ गया और सबसे सामने गाली दे दी। जो स्टंप माइक सुनाई दे गई। इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला भी उठाया और जब पवेलियन की ओर जा रहे थे तो मुंह पर हाथ रखकर कुछ और कहा, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि उस दौरान उन्होंने क्या कहा था।

Scroll to load tweet…

स्टोइनिस की पारी
इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस ने 15 बॉल पर 24 रन बनाए थे। इसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला। लेकिन जब 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह बोल्ड हुए तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और गाली दे दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी कड़ी निंदा भी कर रहे हैं।

View post on Instagram
 

मैच का हाल
मंगलवार को हुए इस मैच की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए। जिसमें बेंगलुरु के कप्तान साहब फाफ डु प्लेसिस ने 96 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के 25 रन पर 4 विकेट गिर गए और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई। जिसके चलते RCB ने 18 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया और प्वाइंट्स टेबल पर 7 मैचों में से 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें- पैदा होते ही रोनाल्‍डो के बेटे का हुआ निधन, लेकिन फिर भी 5वीं बार बनें पापा, बेटी सुरक्षित

पति ने आधी टीम को भेजा पवेलियन तो इतनी खुश नजर आई युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, वायरल हो रहा रिएक्शन

IPL 2022, KKR vs RR: जोस बटलर के आतिशी शतक और युजवेंद्र चहल के पांच विकेट्स ने दिलाई राजस्थान को जीत