सार
IPL 2022 RCB vs KKR: केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है।
IPL 2022 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangaloer) बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच खेल रही है। इस मैच में आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है।
हर्षल पटेल ने इस मैच में लगातार दो ओवर मेडल फेंककर अपना नाम आईपीएल की रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। वे आईपीएल इतिहास (IPL History) के केवल ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने लगातार दो ओवर मेडन फेंके हैं। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन ही खर्च किए और 2 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल कर लिए। इस दौरान अपने स्पैल में उन्होंने 2 ओवर में तो एक भी रन नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs KKR: हसरंगा-आकाशदीप के जाल में उलझी केकेआर, साधारण स्कोर पर हुई ढेर
रिकॉर्ड कायम करने वाले पहले गेंदबाज भी आरसीबी के ही
हर्षल पटेल से पहले ये कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही गेंदबाज मोहम्मद सिराज अंजाम दे चुके हैं। सिराज ने साल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही मैच खेलते हुए लगातार 2 ओवर मेडन फेंके थे। बुधवार को मैच में सिराज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
केकेआर की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम 18.5 ओवरों में मात्र 128 रनों पर ढेर हो गई। पारी की शुरुआत से ही केकेआर दबाव में दिखी। टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर (10 रन) के रूप में लगा। अजिंक्य रहाणे (9 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (13 रन), नितीश राणा (10 रन), सुनील नरेन (12 रन), सैम बिलिंग्स (14 रन) और शेल्डन जैक्सन (0) कोई कमाल नहीं दिखा सके। आंद्रे रसैल ने 25 रन बनाकर टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
हसरंगा-आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी
टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने एक बार टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी कर मात्र 20 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए। आईपीएल नीलामी में हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदा था। इसके अलावा आकाशदीप ने 3 विकेट लेकर केकेआर को सीमित स्कोर पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल के खाते में 2 और मोहम्मद सिराज के खाते में 1 विकेट आया।
यह भी पढ़ें:
AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा