आईपीएल 2022 के 22वें मैच में सीएसके के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने शानदार कैच लपककर सभी को हौरान कर दिया। इसे सीजन का अबतक का सबसे बेस्ट कैच कहा जा रहा है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर कई बार हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल 2022 (IPL2022) में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers bangalore) के बीच खेले गए मैच में, जब सीएसके के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati rayudu) ने हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंबाती रायडू हवा में डाइव करते हुए शानदार कैच लपकते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं अंबाती का ये उड़ता कैच...

Scroll to load tweet…

मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी (RCB vs CSK) के बीच हुए मैच की दूसरी पारी के 16वें ओवर की चौथी में ये शानदार कैच देखने को मिला। जब रवींद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 9वें नंबर के खिलाड़ी आकाश दीप को गेंद डाली, जिसने केवल सिंगल लेने के लिए बॉल को हिट किया। गेंद रायुडू से दूर जा रही थी, लेकिन फुल लेंथ एक्रोबेटिक डाइव के साथ सीएसके स्टार खिलाड़ी कैच पकड़ने में कामयाब रहा। जब उन्होंने चीते से फुर्ती दिखाकर यह कैच लपका तो उन्हें खुद इस पर यकीन नहीं हो रहा था। टीम के बाकी खिलाड़ी भी रायडू का यह कैच देखते ही रह गए। इस कैच के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर ठहाके लगाते नजर आए।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर रायडू के शानादार कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हें 'उड़ता रायडू' कह रहे हैं। रायुडू के एक्रोबेटिक कैच पर उनके टीममेट रॉबिन उथप्पा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "उस (रायडू) के कैच के बाद हम हैरान थे, जितना वह था।"

ये भी पढ़ें- IPL 2022 CSK vs RCB शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई पहली जीत

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

इस मैच की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे (95) और रोबिन उथप्पा (88) की शानदार पारी के चलते 216 रनों का लक्ष्य आरसीबी को दिया। जिससे पार करने में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ही फेल रहे। इस मैच में ना विराट कोहली चले, ना फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल भी केवल 26 रन बनाकर आउट हो गए। जैसे-तैसे बेंगलुरु की टीम 193 रन बना पाई और 23 रनों से यह मैच गंवा दिया। वहीं, आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ चेन्नई ने लगातार चार हार के बाद आखिरकार अपना खाता खोल दिया। अब रवींद्र जडेगा की अगुवाई वाली टीम 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- इतनी लग्जीरियस लाइफ जीता है RCB का ये खिलाड़ी, रजनीकांत का है पड़ोसी, देखें घर की इनसाइड फोटोज

कौन है IPL 2022 बेंगलुरु के मुंह से जीत छीनने वाले महीष तीक्षणा, डेब्यू मैच की पहली बॉल पर लिया था विकेट