स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) के 15वें सीजन में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) से होगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आईपीएल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले 10 अप्रैल को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में केकेआर अपनी उस हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अपनी पिछली हार बुलाकर इस मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में उछाल लगाना चाहेगी।

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के 15 साल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 30 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 13 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने तो 16 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। पिछले 5 मैच में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के रिकॉर्ड्स देखे जाए तो दिल्ली ने तीन बार और केकेआर ने दो बार जीत दर्ज की है।

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 की पॉइट्स टेबल में सातवें स्थान पर है, जिसने अपने सात मैचों में से तीन जीते और चार हारे हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। कोलकाता ने भी इस सीजन में आठ मैच खेले हैं, जिसमें उसने भी तीन गेम जीते हैं। केकेआर ने अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उसे 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 
डीसी अपने आखिरी गेम में राजस्थान रॉयल्स से 15 रन से हार गए थे। इसमें कप्तान ऋषभ पंत की नो-बॉल कंट्रोवर्सी चर्चा में रही थी।

DC के संभावित प्लेइंग 11
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफ़राज़ खान, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान। 

KKR के संभावित प्लेइंग 11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउदी।

इसे भी पढ़ें- विराट कोहली का ये अंदाज देख दंग हो जाएंगे आप, मैक्सवेल की पार्टी में यू लगाएं ठुमके

कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद

SRH vs GT: हैदराबाद की हार के बाद कोच ने खोया आपा, टीवी पर बोलते दिखे अपशब्द