स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के खिलाड़ी इस समय विदेश दौरे पर हैं. जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) 1 टेस्ट मैच के साथ ही वनडे और टी-20 सीरीज ही खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli ) को इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं विराट कोहली का लंदन वाला स्वैग...

फैंस के साथ खिंचवा रहे सेल्फी
एक तरफ विराट कोहली अपनी टीम के साथ लीस्टर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। तो दूसरी ओर वह लंदन की गलियों का मजा लेते भी नजर आए। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में विराट इंडियन फैंस के साथ देखे जा सकते हैं.

Scroll to load tweet…

कूल लुक में नजर आए कोहली
इन तस्वीरों में विराट कोहली के लुक की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम की विंटर जर्सी पहनी हुई है. इसके साथ ही वह हाथ में कॉफी और फोन पकड़े, कंधे पर बैठ टांगे और कानों में ईयर फोन लगाए नजर आ रहे हैं। उन्हें देख वहां मौजूद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए। विराट ने भी अपने फैंस को नाराज नहीं किया और उनके साथ खूब सारी फोटोज खिंचवाई।

Scroll to load tweet…

16 जून को पहुंचे थे इंग्लैंड 
बता दें कि विराट कोहली टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। जबकि रोहित शर्मा 17 जून को इंग्लैंड पहुंचे। जहां टीम लीस्टर में अपने प्रैक्टिस मैच की तैयारी कर रही है। इसके बाद 1 से 5 जुलाई तक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। फिलहाल भारत 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है। वहीं इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने हैं।

ये भी देखें : पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली