स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) खत्म होने के बाद सभी क्रिकेटर अपने पर्सनल कामों में बिजी हो गए है और फिलहाल रेस्ट मोड में चल रहे हैं। इस बीच लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने दोस्त डेविड मथियास की शादी में शरीक होने के लिए बहरीन पहुंचे। जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की। केएल राहुल की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और जिसपर उनकी गर्लफ्रेंड भी कमेंट कर रही है। आइए आपको दिखाते हैं केएल राहुल के भाई उर्फ दोस्त की शादी की यह तस्वीरें...
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान केएल राहुल अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं और वह खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं। इस बीच आईपीएल का 15 वां सीजन खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए बहरीन पहुंचे। जहां से उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में केएल राहुल कभी अपने दोस्त को हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में कुर्ता पजामा पहने बेहद स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर राहुल ने लिखा- 'भाई की शादी' उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अबचतक 10 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि केएल राहुल के दोस्त डेविड मथियास का जन्म कर्नाटक में ही हुआ था। वह केएल राहुल के साथ कर्नाटक की अंडर 15 क्रिकेट टीम में भी खेल चुके हैं। इसके अलावा को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा भी रहे, लेकिन इसके बाद वह बहरीन जाकर बस गए। जहां पर उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। केएल राहुल अपने इस दोस्त से बेहद करीब है इसलिए उनकी शादी में शरीक होने के लिए वह वहीं तक जा पहुंचे। बता दे कि डेविड ने कल्याणी देसाई नाम की इंडियन लड़की से शादी की। इसकी तस्वीरें केएल राहुल ने पोस्ट की और इन तस्वीरों पर केएल राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने भी कमेंट किया और लव इमोजी सेंड की। वहीं, फैंस भी इसपर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि अब आपकी शादी की बारी भी आ गई है भाई।
इस बीच बुधवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम के एक अन्य खिलाड़ी दीपक चाहर ने भी अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी की। उनकी शादी आगरा के जेपी पैलेस होटल में हुई। हालांकि, इस शादी में सिर्फ दीपक, उनके घरवाले और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे। क्रिकेटर्स और उनके अन्य दोस्तों के लिए 3 जून को ग्रैंड रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केएल राहुल समेत अन्य क्रिकेटर भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें