नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में शनिवार को कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। जेटली काफी लंबे समय से बीमार थे। उन्हें एम्स में 9 अगस्त, 2019 को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जेटली कानूनी और राजनीतिक मुद्दों पर अच्छी समझ रखने वाले नेता थे। इसके साथ ही वे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के वाइस-प्रेसिडेंट और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा है वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने दुख जताते हुए शनिवार का टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ काला बैंड पहनकर खेलने का फैसला किया।  

इन क्रिकेटरों ने ट्वीट कर जताया दुख

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, अरुण जेटली के निधन का बहुत दुख है। सामाजिक जीवन में बड़ी सेवाएं देने के अलावा उन्होंने दिल्ली के कई क्रिकेटरों को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करवाने में भी अहम भूमिका निभाई। एक ऐसा वक्त भी था जब दिल्ली से बहुत कम खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिलता था।' इनके अलावा शिखर धवन, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुम्बले ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। 

 

Scroll to load tweet…

2019 का पहला टेस्ट मैच 

2019 के इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम खेल चुकी है, जिसने 297 रन का स्कोर खड़ा किया है। अब वेस्टइंडिज इस लक्ष्य को पाने के संघर्ष में जुटी हुई है। उसने दो दिन में 189 रन 8 विकेट के नुकसान पर रन बनाए हैं। शनिवार को उनका तीसरा दिन है।

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें:  10 अनसुने किस्सेः जब अरुण जेटली ने भरी थी रजत शर्मा की फीस, कंधे पर हाथ रख कहा था- चलो चाय पिलाता हूं

ये भी पढ़ें: गोधरा से राफेल तक, बुरे वक्त में मोदी-शाह के संकट मोचक थे अरुण जेटली

ये भी पढ़ें: 1980 में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले जेटली ने 39 साल में सिर्फ एक बार चुनाव लड़ा, इसमें भी हार मिली