सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India Women V/S Australia Women) के बीच महिला क्रिकेट टी20 प्रतियोगिता हुई जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4-1 से जीत लिया है। इस सीरीज में टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। वहीं भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा रन लुटाने का कीर्तिमान बना डाला।
India V/S Australia Women's T20 Series. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की बाइलेट्रल सीरीज खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय महिला टीम को चारों खाने चित कर दिया। 5 मैचों की टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में टी20 फॉर्मेट का एक बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो गया है। साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सबसे बेहतरीन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने पूरे सीरीज में अकेले ही 172 रन लुटा दिए जो कि किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा है।
सीरीज में लगे कुल 47 छक्के
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुल 47 छक्के लगे हैं जो कि किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा है। सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती और 47 में से 25 छक्के जड़ने का भी कीर्तिमान बना डाला। भारतीय टीम की तरफ से कुल 17 छक्के लगाए गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के नाम था जिनके बीच 2018 में खेली गई सीरीज में कुल 42 छक्के लगे थे। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 172 रन का रिकॉर्ड कायम कर दिया जबकि उनकी साथी प्लेयर रेणुका ठाकुर भी सिर्फ 2 रन ही पीछे रहीं और सीरीज में कुल 170 रन दे डाले। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड पाकिस्तानी प्लेयर सना मीर के नाम था।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया यह रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में सबसे तेज गति से रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है। टीम ने टी20 सीरीज में 9.33 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 53.88 रन प्रति विकेट की दर से रन बनाए। जबकि भारतीय टीम ने सीरीज में 8.82 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए जो कि भारत की महिला क्रिकेट टीम का भी विश्व रिकॉर्ड है। 5 मैचों की टी20 सीरीज में से 4 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि सिर्फ 1 मैच ही भारतीय महिला टीम जीत पाई।
यह भी पढ़ें