Virat kohli Big Statement. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे हर मैच को अपना आखिरी मैच समझकर खेलते हैं। विराट ने सूर्यकुमार यादव को सफलता का मंत्र भी दिया और अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की। विराट ने यह कहकर फैंस को चौंका दिया कि वे हमेशा नहीं खेलने वाले हैं। 

प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ करियर का 9वां शतक लगाने के साथ विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ओवरऑलर करियर का 73वां और वनडे करियर का 45वां शतक 80 गेंदों पर पूरा किया। 113 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर कुल 20वां शतक जड़ा जिसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 शतकों की भी बराबरी कर ली। हालांकि ऐसा करने में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर से 62 इनिंग्स कम खेली हैं।

विराट ने आखिर क्या कहा
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि- मुझे नहीं लगता है कि कुछ अलग था क्योंकि मैं हर मुकाबले से पहले अपने खेल के तरीके और उसे अच्छा करने के बारे में सोचता हूं। मैं खुश हूं कि हमने टीम के लिए अंत में जरूरी 25-26 रन जोड़े। कहा कि बेताबी आपको कहीं नहीं ले जाती है। मैं लोगों के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से खेलता हूं और खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। विराट ने कहा कि इस उम्र में आने के बाद फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है और इसी वजह से मैं डाइट को लेकर संजीदा रहता हूं। विराट कोहली की उम्र 34 साल हो गई है और हाल ही में उन्हें एनसीए ने सबसे फिट खिलाड़ी करार दिया है।

Scroll to load tweet…

फॉर्म खराब हो तो दो कदम पीछे खींच लें
विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए सफलता का राज भी बताया। विराट ने कहा कि जब आपका फॉर्म खराब होता है तो चारों तरफ से आलोचनाएं होती हैं। कहा कि जब ऐसा दौर आए तो दो कदम पीछे खींच लेना चाहिए। 2022 के एशिया कप से पहले विराट का बल्ला खामोश था लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी लीग मैच में शतक जड़ने के बाद उनका बल्ला फिर से रन उगलने लगा है और श्रीलंका के खिलाफ साल का पहला शतक विराट ने जड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर-वसीम जाफर का रिएक्शन
विराट की बेहतरीन पारी के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विट किया और लिखा कि ऐसे ही विराट पारी खेलते रहो और देश का नाम रोशन करते रहो। वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि वर्ल्ड कप के साल में विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए शुभ संकेत है।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL: विराट कोहली का 73वां शतक, रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें कैसी रही इंडियन बैटिंग- 7 PHOTOS