सार
एशिया कप में मिला करारी हार के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने गेंजबादी आक्रमण को धार देने की कोशिश की है। यही कारण है टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या सहित 5 तेज गेंदबाज और 3 विशेषज्ञ स्पिनर्स को चुना गया है। हालांकि इनमें से टीम 3 पेसर्स और 2 स्पिनर के साथ ही मैदान पर उतरेगी।
India T20 World Cup 2022 Team. ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस बार की टीम में 5 तेज गेंदबाजों के साथ ही 3 स्पिनर्स को भी मौका दिया गया है। यह रणनीति कितनी कारगर होगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण जरूर मजबूत हुआ है। टीम के चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को चुनकर सरप्राइज दिया है लेकिन कप्तान उनका कितना उपयोग करते हैं, यह भी देखने वाली बात होगी। फिलहाल इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया विश्व कप जीतने की कोशिश करेगी।
पांच तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स
टीम इंडिया में इस बार कुल 5 तेज गेंदबाजों को चुना गया है। भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह टीम की स्ट्राइक गेंदबाजी संभालेंगे। वहीं उनके साथ हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह भी हैं, जो समय-समय पर उनका साथ देंगे। पांचवें तेज गेदबाज की भूमिका का निर्वाह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी करेंगे। इसके अलावा स्पिनर्स की बात करें तो रवि विश्नोई और कुलदीप यादव पर वेटरन स्पिनर रविचंद्रन आश्विन भारी पड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर रविचंद्रन अश्विन का पुराना रिकॉर्ड काफी बेहतर है, यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है। माना जा रहा है कि हर मैच में भारतीय टीम 3 पेसर और 2 स्पिनर के साथ उतरेगी जबकि चौथे पेसर की भूमिका ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या निभाएंगे।
मिडिल ऑर्डर मजबूत करने की कोशिश
टीम इंडिया का चयन करते समय भारतीय चयनकर्ताओं के दिमाग में मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की बात जरूर रही होगी। यही कारण है कि टीम में एक की जगर दो विकेट कीपर चुने गए हैं। दिनेश कार्तिक बेहतरीन फार्म में हैं, इसलिए उन्हें टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका दी जाएगी। ऐसा भी देखने को मिल सकता है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ही अंतिम एकादश का हिस्सा बनें क्योंकि तब दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज ही टीम में शामिल होंगे। हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बैटिंग करेंगे। नंबर 2 पर विराट कोहली, नंबर 3 पर सूर्य कुमार यादव, नंबर 4 पर ऋषभ पंत बैटिंग करते दिख सकते हैं।
ये है टी20 विश्व कप की टीम
विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। वहीं स्टैंड बाई में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को रखा गया है।
यह भी पढ़ें