सार
आर. अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय सरजमीं पर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। वे भारत में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए यादगार बन गई है। अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी के अंतिम विकेट हैनरी निकोल्स को आउट करने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। वे भारत में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन से पहले भारत की ओर से सिर्फ पूर्व टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ये कारनाम कर सके हैं। इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने ही देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठवें गेंदबाज बन गए हैं।
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
350 विकेट - अनिल कुंबले
300 विकेट - आर. अश्विन
265 विकेट - हरभजन सिंह
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए अश्विन, सीरीज में चटकाए 14 विकेट:
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर. अश्विन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अवार्ड से नवाजा गया। अश्विन ने 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में कुल 14 विकेट हासिल किए। कानपुर में खेले गए मैच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में भी 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद मुंबई में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट हासिल किए।
भारत ने न्यूजीलैंड के दिया था 540 रनों का विशाल लक्ष्य:
भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 276/7 पर घोषित की थी। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 56.3 ओवर में 167 रनों पर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें:
Happy Birthday Team India: 6 दिसंबर को आता है टीम इंडिया के इन 5 सितारों का जन्मदिन