सार
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अंडर 19 एशिया कप 2021 (Under 19 Asia Cup 2021) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अंडर 19 एशिया कप 2021 (Under 19 Asia Cup 2021) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर जूनियर टीम इंडिया ने खिताब की ओर एक कदम और बढ़ा दिया। ग्रुप बी में ये भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला था। इस ग्रुप में टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पिछले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
अफगानिस्तान ने दिया था 260 रनों का लक्ष्य
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 63 रनों पर ही विरोधी टीम के 2 विकेट झटक लिए। इसके बाद सुलिमान साफी और एजाज अहमद अहमदजई ने मैच में अफगान टीम की वापसी करवाई और सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए।
अफगान टीम की ओर से एजाज अहमद ने 86 और सुलिमान साफी ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। एजाज ने 68 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 7 छक्के और 1 चौका जमाया। सुलिमान ने 86 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 1 चौके और 1 छक्का जमाया। टीम इंडिया की ओर से राज बावा, विकी ओस्तवाल, कौशल तांबे और राजवर्धन हेंगरगेकर के खाते में 1-1 विकेट आया।
हरनूर ने फिर दिखाया कमाल
260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48.2 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 262 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। हरनूर सिंह ने एक बार फिर कमाल दिखाया। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। हरनूर ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
राज-कौशल ने दिलाई जीत
रघुवंशी ने 47 गेंदों में 35 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि भारत आसानी से मैच जीत लेगा लेकिन हरनूर और रघुवंशी के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी। एक समय भारत ने 197 रनों पर ही अपने 6 विकेट खो दिए थे। इसक के बाद अंत के ओवर्स में राज बावा और कौशल तांबे ने 65 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी। राज ने 55 गेंदों में 43 रन और कौशल तांबे ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर लगाया गाली देने का आरोप