सार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बुधवार को टी 20 की रैंकिंग्स जारी की। हैरानी की बात ये है कि टी 20 रैंकिंग की तीनों श्रेणियों में भारतीय खिलाड़ियों की भूमिका न के बराबर है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बुधवार को टी 20 की रैंकिंग्स जारी की। हैरानी की बात ये है कि टी 20 रैंकिंग की तीनों श्रेणियों में भारतीय खिलाड़ियों की भूमिका न के बराबर है। टीम इंडिया को विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम माना जाता है, इसके बावजूद खिलाड़ियों का रैंकिंग में दिखाई नहीं देना फैंस के लिए बड़ा झटका है। आईसीसी द्वारा जारी तीन श्रेणियों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर में कुल मिलाकर दो ही खिलाड़ी टॉप 10 में जगह बना पाए हैं।
सूची से क्यों नदारद हैं भारतीय खिलाड़ी
आईसीसी की टी 20 रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों के बाहर रहने की सबसे बड़ी है उनका खराब प्रदर्शन। पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से लगातार निराश कर रहे हैं। दुबई में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ तो टीम 10 विकेट से हारी थी। इसके बाद अगले मैच में न्यूजीलैंड ने भी लगभग एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया को हराया। वर्ल्ड कप में टीम की बल्लेबाजी तो खराब रही ही, इसके अलावा गेंदबाजी में भी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हमारे गेंदबाज पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं ले पाए और न्यूजीलैंड के केवल दो विकेट ले सके।
यह भी पढ़ें: India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा
सूची में जगह नहीं बना पाने की दूसरी वजह है कि कोरोना काल के दौरान भारतीय टीम ने अन्य टीमों की अपेक्षा कम टी 20 मुकाबले खेले हैं। ये भी एक बड़ी वजह रही है अन्य टीमों ने इस दौरान जहां 12-15 मैच खेले, तो वहीं टीम इंडिया के 7-8 मैच ही खेले। इससके अलावा तीसरी अहम वजह ये रही कि टीम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण ज्यादातर खिलाड़ी लगातार मैच नहीं खेल पा रहे हैं, जिससे भी उनकी रैंकिंग नीचे आ गई है। अब चूकिं टी 20 वर्ल्ड में लगभग आठ माह से भी कम का समय बचा है तो टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वर्ल्ड कप तक टी 14 टी 20 मुकाबले खेलेगी जो तैयारी के लिहाज से काफी अहम रहेंगे।
टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग
बल्लेबाजों की टी 20 रैंकिंग केवल दो भारतीय खिलाड़ी ही जगह बना पाए हैं। चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिनके 729 रेटिंग अंक हैं। वहीं दसवें नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं और उनके रेटिंग अंक हैं 657। बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जिनके 805 रेटिंग अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 798 रेटिंग अंक हैं। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम (796 अंक) और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान (728 अंक) हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत के पास अपनी ताकत पखरने और कमजोरियों को दूर करने का सही समय, टी 20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 माह
टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग
टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में एक भी भारतीय खिलाड़ी टॉप टेन में जगह बना पाने में नाकाम रहा है। सूची में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी (784 अंक) हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (783 अंक) हैं। हेजलवुड ने चार स्थानों की छलागं मारी है, पिछली सूची में वे छठे नंबर पर थे। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैं, जिनके 760 रेटिंग अंक हैं, उन्हें 2 स्थान का नुकसान हुआ है। सूची में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के आदिल राशिद (746 अंक) और पांचवें नबंर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा (728 अंक) हैं।
टी 20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग
टी 20 की ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप टेन में जगह बना पाने में नाकाम रहा है। सूची में पहले नबंर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं जिनके 265 रेटिंग अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (230 अंक), तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के मोईन अली (205 अंक), चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (179 अंक) और पांचवें नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा बने हुए हैं, जिनके 173 रेटिंग अंक हैं। शीर्ष छह स्थानों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:
IND vs WI: पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा, भारत के लिए महत्वपूर्ण है इस खिलाड़ी की फॉर्म