सार

पिछले तीन मैचों से दिल्ली कैपिटल्स से बाहर चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अब शायद पूरे आईपीएल 2022 में टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले कुछ समय से बुखार से पीड़ित दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तबीयत अभी ठीक नहीं हुई है और टीम के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने पिछले बुधवार राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच के बाद से 3 मैच नहीं खेले है और अभी भी उनकी तबियत ठीक नहीं है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि शायद वह टाइफाइड से पीड़ित हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ को कुछ समय पहले बुखार और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 1 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेला था।

वॉटसन ने  'ग्रेड क्रिकेटर' से कहा, ''मुझे नहीं पता कि जांच में क्या पता चला है। लेकिन उसे पिछले दो हफ्तों से बुखार था इसलिए इसके कारण का पता करना था कि उन्हें क्या हुआ है।'' उन्होंने कहा कि 'उनका नहीं खेलना हमारा नुकसान होगा। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं। लेकिन दुर्भाग्य से वह हमारे अंतिम दो मैचों तक फिट नहीं हो सकेंगे।'

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी कहा था कि शॉ को टाइफाइड हो गया है। वहीं, पृथ्वी शॉ ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल के कमरे से एक तस्वीर शेयर की और लिखा था कि "अस्पताल में भर्ती और बुखार से उबरने के लिए। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। जल्द ही एक्शन में वापस आ जाएंगे।"

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शुरुआत से ही पहले कोरोना और अब अन्य बीमारियों के चलते खिलाड़ी टीम से बाहर हो रहे हैं। शॉ से पहले टीम का एक नेट गेंदबाज कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद पूरी टीम को टेस्ट से गुजरना पड़ा था। हालांकि, पृथ्वी शॉ कोविड-19 से तो पीड़ित नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें टाइफाइड हो गया है। इससे पहले 15 अप्रैल को टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद कम से कम 4 से 5 लोग को भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। खिलाड़ी मिशन मार्श और टिम सीफर्ट भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर

जब चोरी-छुपे दुकान से अनुष्का के लिए गिफ्ट लेने पहुंचे थे विराट कोहली, ऐसे लोगों की नजरों से बचकर निकले बाहर