स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak chahar) ने 1 जून को अपने मंगेतर जया भारद्वाज (jaya Bhardwaj) के साथ आगरा के जेपी पैलेस में सात फेरे लिए और हमेशा के लिए उन्हें अपना बना लिया। इसके बाद 3 जून को उनका ग्रैंड रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें कई क्रिकेटरों ने शिरकत की। अब यह न्यूली वेड कपल अपने हनीमून की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस बीच दीपक चाहर की बहन मालती चाहर (Malti chahar) ने उन्हें हनीमून के टिप्स से दिए और ट्वीट कर उन्हें बताया कि हनीमून पर अपनी पीठ का ध्यान रखना। आइए आपको बताते हैं कि मालती ने अपने भाई के लिए क्या ट्वीट किया और अपनी पीठ का ध्यान रखने से उनका मतलब क्या था...
मालती ने दिए भाई को हनीमून टिप्स
दरअसल, शुक्रवार को मालती चाहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 'अब लड़की हमारी हुई। आप दोनों को हैप्पी मैरिड लाइफ। दीपक चाहर प्लीज हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ध्यान रखनास क्योंकि आगे वर्ल्ड कप है।' इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाली इमोजी भी शेयर की। मालती का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक
17.2K लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
पीठ के चलते IPL से हुए थे बाहर
बता दें कि मालती चहर अपने भाई की इंजरी को लेकर काफी कॉन्शियस है, क्योंकि पीठ की चोट के चलते ही वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग भी नहीं खेल पाए थे और पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे। इस साल सीएसके ने भी उन्हें 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे थे। ऐसे में मालती नहीं चाहती कि उनके भाई की पीठ आगे जाकर और परेशानी खड़ी करें और वर्ल्ड कप के लिए उनका रास्ता साफ ना हो सके। बता दें कि 9 जून से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिली। दीपक ने आखिरी मैच फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
बहन ने कराई थी जया से दीपक की मुलाकात
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मुलाकात उनकी बहन मालती चाहर नहीं करवाई थी। जया और मालती पुरानी फ्रेंड्स है और मालती को जया बेहद पसंद थी। जिसके चलते उन्होंने अपने भाई से उनकी मुलाकात करवाई। उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह प्यार में बदल गई। मालती तो पहले से ही जया को अपनी भाभी मान चुकी थी और अब इस पर मुहर भी लग गई। बता दें कि पिछले साल दीपक चाहर ने दुबई में पूरे स्टेडियम के सामने जया भारद्वाज को प्रपोज किया था।
ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंचे कई खिलाड़ी
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी की रिसेप्शन पार्टी बीती रात 3 जून को दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें कई क्रिकेटरों ने शिरकत की। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर दीपक और जया के रिसेप्शन की तस्वीर शेयर की। जिसमें रैना के साथ उनकी वाइफ भी नजर आ रही है और चारों इस तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- किसी हीरोइन या मॉडल से नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने साधारण लड़की से की शादी, अब ये भी सेलिब्रिटीज हो गईं
रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें