सार
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट (Australia Women Cricket Team) टीम इस वक्त भारत दौरे पर है और टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में फिर हरा दिया है। पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 54 रनों से मुकाबला जीत लिया है।
Australian Women Cricketer Amanda Wellington. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत को 54 रनों के साथ हराते ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-1 से जीत ली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स को भारत से बेहद प्यार है और वे यहां आकर खूब एन्जॉय करती हैं। इन्हीं में एक हैं अमांडा वेलिंग्टन जिन्होंने भारत के प्रति अपने प्यार को कुछ तस्वीरों के माध्यम से शेयर किया है।
मेहमान टीम ने की भारत की तारीफ
भारत पहुंची महिला क्रिकेट टीम ने भारत की व्यव्स्था की भी सराहना की है। साथ ही वे यहां खूब इन्जॉय भी कर रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन ने तो भारत के प्रति अपने प्यार को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। अमांडा को भारत की संस्कृति से जुड़ी चीजें काफी पसंद आ रही हैं। बाएं हाथ की स्पिनर अमांडा ने इन दिनों सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रखी है। उन्होंने भारत पहुंचने से पहले ही भारतीय व्यंजनों की तस्वीर शेयर करके सबका दिल जीत लिया था।
शेयर किए दिल के जज्बात
अमांडा वेलिंग्टन ने भारत पहुंचने पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपने हाथ में भारतीय मेंहदी लगाई हैं। उन्होंने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें चांद पर पहुंचने जैसा एहसास हो रहा है। उनकी खुशी उस वीडियो में साफ देखी जा सकती है, जो उन्होंने शेयर की है। खाने की प्लेट और मेंहदी के अमांडा ने साड़ी पहनकर भी एक तस्वीर शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीती सीरीज
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पांचवें टी20 में भी 54 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन भारतीय टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 142 रन ही बना सकी। इससे पहले खेले गए 4 टी20 मुकाबलों में से भी भारत की टीम केवल 1 मैच ही जीत पाई थी और 3 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 4-1 से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
यह भी पढ़ें