श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से शिकस्त दे दी है। श्रीलंका ने चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली है। आठ विकेट गंवाकर श्रीलंका ने 184 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Bangladesh vs Sri Lanka : बांग्लादेश को दो विकेट से हरा सुपर 4 में पहुंचा श्रीलंका
)
Bangladesh vs Sri Lanka. एशिया कप में आज बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मुकाबला करो या मरो का है। दोनों टीमों में से जो भी जीतेगा वह सुपर-4 में खेलेगा। वहीं जो टीम हारेगी, वह एशिया कप से बाहर निकल जाएगी। दोनों ही टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। हालांकि बांग्लादेश काफी मजबूत नजर आ रही है और श्रीलंका अभी तक कोई दमखम नहीं दिखा पाई है। लेकिन टीम हर हाल में मैच जीतकर एशिया कप में बने रहना चाहती है। एशिया कप में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे लाइव ब्लॉग से...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
184 रन बनाकर श्रीलंका ने हासिल की जीत
जीतने के लिए सात गेंदों पर चाहिए 13 रन
श्रीलंका को जीतने के लिए सात गेंदों में 13 रनों की दरकार है। टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन बना ली है।
कुशल मेंडिस का अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने अर्धशतक बना लिया है।
श्रीलंका का चार विकेट के नुकसान पर 77 रन
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी है। गेंदबाज इबादत हुसैन ने तीन विकेट झटक लिए हैं। जबकि उनका साथ देते हुए तक्सीम अहमद ने एक विकेट लिए हैं। श्रीलंका का 9 ओवर्स में 77 रन बने हैं।
श्रीलंका का एक ही ओवर में दो झटका
श्रीलंका का दो विकेट छठवें ओवर में गिर गया है। 5.3 ओवर पर पहला विकेट गिर गया है। पहला विकेट पॉथम निशंका का गिरा है। जबकि छठें ओवर की आखिरी गेंद पर चरिथा असलंका अपना विकेट गंवा बैठे।
बांग्लादेश ने बनाए 183 रन
बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में 183 रन बनाए हैं। टीम ने सात विकेट के नुकसान पर रन बनाए हैं।
मेहंदी हसन मिराज ने बनाए 38 रन
बांग्लादेश की शानदार शुरूआत करने वाले मेहंदी हसन मिराज 38 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। हसरंगा की गेंद पर वह आउट हुए। टीम तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बना चुकी है। कप्तान शाकिब अल हसन और अफीफ हुसैन क्रीज पर हैं।
सलामी जोड़ी टूटी, शब्बीर रहमान आउट
श्रीलंका के असिथा फर्नांडो ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शब्बीर रहमान पांच रनों के निजी स्कोर पर आउट हो चुके हैं। तीसरे ओवर में ही पहला विकेट गिर गया।
पहले ओवर में बांग्लादेश का 11 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पहले ओवर में 11 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। क्रीज पर मेहंदी हसन मिराज और शब्बीर रहमान की सलामी जोड़ी है।
बांग्लादेश को पहले करनी है बल्लेबाजी
श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच में टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान ने गेंदबाजी का निर्णय लिया है।
अफगानिस्तान से हार चुकी हैं टीमें
आज एशिया कप के 5वें मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। कुछ ही देर में टॉस होगा। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है और आज की जीत जहां टीम को सुपर-4 में पहुंचा देगी। वहीं हारने वाली टीम का एशिया कप के सफर समाप्त हो जाएगा।