Virat-Anushka And Vamika. विराट कोहली नए साल की छुट्टियां मनाने के बाद स्वदेश वापस लौट आए हैं लेकिन उनकी छुट्टियां अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। वे कभी हरिद्वार तो कभी समुद्र के किनारे इन्जॉय करते दिख रहे हैं। ऐसी ही एक फोटो विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है जो देखते ही देखते वायरल हो गई क्योंकि इसमें विराट-अनुष्का के साथ उनकी प्यारी बेटी वामिका भी हैं।
टी20 सीरीज में किया रेस्ट
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट लिया और अपनी फैमिली के साथ बेहतरीन टाइम बिताने के लिए दुबई भी गए। विराट ने इस दौरान सोशल मीडिया पर शानदार फोटोज भी शेयर की हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। हाल ही में विराट ने दुबई से एक फोटो शेयर की जिसमें कपल की बाहों में उनकी बेटी दिख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो एक मंदिर की है जहां विराट और अनुष्का हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं और उनकी बेटी वामिका उन्हें बड़े ध्यान से देख रही है। अभी जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें कपल ने काली ड्रेस पहनी है और बेटी के साथ समुद्र तट पर शानदार पल बिता रहे हैं।
कोहली ने शेयर किया गाना
कपल ने जो फोटो शेयर की है, उस पंजाबी गाने के बोल भी विराट ने शेयर किए हैं। वह गीत है- रब्बा बख्शियां तू एनी मेहरबानियां, होर तेरे तो कुछ नी मांगदा। यह फोटो इतनी खूबसूरत है कि फैंस ने उसे हाथों-हाथ लिया और वायरल कर दिया। विराट के पंजाबी गीत का मतलब है कि भगवान ने हम पर इतनी मेहरबानियां की हैं कि और भी कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं है। इससे पहले विराट और अनुष्का वृंदावन गए थे और खूब सुर्खियां बटोरी। जब वे वृंदावन के बाबा नीम करोली आश्रम पहुंचे तो उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें