सार
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) के बीच खेले जाने वाले 2 वनडे मैचों के रद्द कर दिया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना (Corona) का प्रकोप एक बार फिर से पैर पसार रहा है। कोरोना के अफ्रीकन वैरिएंट ऑमिक्रॉन (African Variant Omicron) ने तो चिंता और बढ़ा दी है। इस वैरिएंट के मुख्य केंद्र अफ्रीकी देश ही हैं। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) के बीच खेले जाने वाले 2 वनडे मैचों के रद्द कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्डों ने आपसी सहमति से दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन में वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया था। हालांकि इस मैच को भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 28 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाना था, जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया है। अब दोनों बोर्ड 2023 में एकदिवसीय लीग के पूरा होने से पहले दूसरा और तीसरा वनडे मैचों को कराने पर विचार कर रहे हैं।
कई देशों में साउथ अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर लगाया बैन:
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और नए वेरिएंट की भयावहता को देखते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका, युनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ सहित दुनियाभर के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह रोक कब तक रहेगी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने दौरे को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा, "हम इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निराश हैं, लेकिन सभी आने वाली टीमों की सुरक्षा सर्वोपरि है। खिलाड़ियों की मानसिक भलाई सीएसए की सर्वोच्च प्राथमिकताओं पर है और हम इसका सम्मान करते हैं।" नीदरलैंड बोर्ड के प्रमुख ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को इस स्थिति को समझने और मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें:
T-10 League 2021: क्रिकेट के मैदान पर Sunny Leone का धमाल, पति संग अपनी टीम को चीयर करने पहुंची UAE
IND vs NZ 1st Test Day 3: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के खास पल