दुर्ग. यहां फिल्मी स्टाइल में 5 साल के एक मासूम के किडनैपिंग का शॉकिंग क्राइम सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाश उसे जबर्दस्ती स्कूल के ऑटो से खींचकर बाइक के बीच में बैठाकर ले गए। पुलिस ने शहरभर की नाकाबंदी की है। किडनैपिंग की घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हुई है।
डरके मारे कांप उठा ऑटोवाला
पुलिस के मुताबिक पद्मनाभ पुर क्षेत्र के धनोरा निवासी चंद्रशेखर साहू व्यापारी हैं। उनकी एक आरा मिल है। उनका बेटा मौलिक बोरसी कॉलोनी के द रियल किड्स स्कूल में पढ़ता है। रोज की तरह मंगलवार को वो स्कूल जाने के लिए ऑटो में बैठा था। रास्ते में बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने ऑटो रुकवाया। ऑटोवाले को धमकाते हुए मौलिक को जबर्दस्ती उठाया और बाइक के बीच में बैठाकर ले भागे। डरे-सहमे ऑटोवाले ने इसकी जानकारी बच्चे के पिता को दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बच्चे के पिता आरा मिल चलाते हैं। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की है। बदमाश गमछे से अपना मुंह ढंके हुए थे। पुलिस को आशंका है कि बदमाश शहर में ही कहीं छुपे हो सकते हैं। पुलिस ने सर्चिंग अभियान चला रखा है।