सार

सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' में उनकी पत्नी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला खूबसूरत एक्ट्रसेस में से एक हैं। उन्होंने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज, वीडियोज को लेकर यूजर्स के बीच छाई रहती हैं।

मुंबई. सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' में उनकी पत्नी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला खूबसूरत एक्ट्रसेस में से एक हैं। उन्होंने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज, वीडियोज को लेकर यूजर्स के बीच छाई रहती हैं। उनका नाम पास्ट में कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है। भारतीय क्रिकेटरे हार्दिक पांड्या के साथ भी उनके लिंकअप की खबरें कई बार मीडिया में आई थीं। हालांकि, उन्होंने रिलेशनशिप्स की खबरों से साफ इनकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने याद आई एक्स ब्वॉयफ्रेंड की...

पहले जब उर्वशी का नाम कई सेलेब्स के साथ जोड़ा गया था तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,'वो मीडिया चैनल्स और यूट्यूब से प्रार्थना करती हैं कि ऐसे वीडियो अपलोड ना करें क्योंकि उनका परिवार है, जिसे उन्हें जवाब देना पड़ता है और इससे प्रॉब्लम होती है।'

Urvashi Rautela reveals why she turned down a role in 'Nerkonda Paarvai' |  Tamil Movie News - Times of India

'फिलहाल, खुद को सिंगल बताने वाली उर्वशी ने प्यार के बारे में अपने दिल की बात कही है। उनका कहना है कि 'उन्हें प्यार पर हमेशा यकीन था।'

यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो केस: पूनम पांडे को सुरक्षा देने वाले दो पुलिसकर्माी सस्पेंड, एक्ट्रेस को भी लिया गया हिरासत में

रिलेशन में खुद होंगी 'रिच बॉयफ्रेंड': उर्वशी 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी ने अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड्स के नाम और डिटेल तो नहीं बताए। यह टॉपिक आने पर उनकी पुरानी यादें ताजा जरूर हो गईं और उन्होंने कहा कि 'उनका पिछला ब्वॉयफ्रेंड उन्हें प्रिंसेज की तरह ट्रीट करता था।' 

हालांकि, उर्वशी का यह भी कहना है कि 'वह नहीं चाहतीं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें ऐसे ट्रीट करें।' वह बताती हैं कि, 'कई बार उनके दोस्त कहते हैं कि तुम वेल सेटल्ड हो, तो किसी अमीर लड़के से शादी कर लो। तब वो उनको बताती हैं कि जो रिलेशनशिप होगी, उसमें वो 'रिच ब्वॉयफ्रेंड' होएंगी।

यह भी पढ़ें: कभी 50 रुपए के लिए ये काम किया करते थे 'तारक मेहता...' के जेठालाल, अब घर-घर में हैं मशहूर