तनिष्ठा चटर्जी को बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘एशिया स्टार अवार्ड’से सम्मानित किया गया है।  


बुसान: अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी को 24वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘‘रोम रोम में’’ के लिए ‘एशिया स्टार अवार्ड से नवाजा गया है। फिल्म को समारोह के ‘ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा’श्रेणी के तहत प्रदर्शित किया गया था।

फिल्म में नवाजुद्दीन दिखेंगे अहम किरदार में

फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं की उपस्थिति में मेरी क्लेयर और बीआईएफएफ ने संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया। तनिष्ठा ने इस मौके पर कहा, ‘‘दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक में प्रदर्शन के लिए निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म ‘रोम रोम में’ का अधिकारिक चयन होना मेरे लिए एक बड़ा क्षण है। इस पर ‘एशिया स्टार अवार्ड’ जीतना सोने पर सुहागा है। इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता।’’

Scroll to load tweet…

‘‘ रोम रोम में’’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनके अलावा वैलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसेस्को अपोलोनी, उरबानो बार्बेरिनी, पामेला विलोरेसी, एंड्रिया स्कार्डुजियो भी हैं।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)