पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बीजेपी के नेता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुंबई। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से पूरी दुनिया को धक्का लगा है। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए भारत की छवि पूरी दुनिया में मजबूत की थी। सुषमा के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है। बीजेपी के नेता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी सुषमा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा- "एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, मिलनसार व्यक्तित्व, अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।" 

Scroll to load tweet…

बिग बी ने लिखी कविता...
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए बिग बी ने एक इमोशनल कविता भी लिखी है। उन्होंने लिखा है, "मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता...मिलनसार, दुखहर्ता...सुष्माजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।" 

Scroll to load tweet…

सुषमा जी को हमेशा याद किया जाएगा - लता मंगेशकर
लता मंगेशकर ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "सुषमा जी की अचानक मृत्यु का समाचार सुन गहरे सदमे में हूं। एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ रखने वाली और मेरी प्रिय मित्र। हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद किया जाएगा।"

Scroll to load tweet…

असाधरण शख्स थीं सुषमा स्वराज - जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- "सुषमा जी के निधन से गहरा दुख हुआ। संगीत बिरादरी लोकसभा में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उनकी सदा ऋणी रहेगी। आप एक असाधारण शख्स थीं सुषमा जी। हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।"

Scroll to load tweet…

सुषमा जी ने बड़ा नाम कमाया : परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "मैं भी सुषमा स्वराज जी की तरह अम्बाला कैंट से हूं। हमेशा इस बात पर गर्व किया कि हमारे छोटे से शहर से निकली एक महिला ने बड़ा नाम कमाया। सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले। आपने मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया था।"

Scroll to load tweet…

हैरान और विचलित हूं : संजय दत्त
संजय दत्त ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा जी। निधन की खबर सुन हैरान और विचलित हूं। वो शुरुआत से ही मेरे काफी करीब और दयालु थीं। देश के लिए इस भारी क्षति के लिए मेरी दिली संवेदनाएं।" 

Scroll to load tweet…