मुंबई. मंदिरा बेदी (Mandira bedi) सीरियल ‘शांति’ में घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इस सीरियल की 'शांति'जिसका पहना मॉर्डन नहीं था लेकिन इरादा बेहद मजबूत था। वहीं शांति यानी मंदिरा बेदी मजबूत इरादों के साथ-साथ मॉर्डन लुक रहने के लिए जानी जाती हैं। 50 साल की उम्र में भी वो फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मंदिरा बेदी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपने मेल फ्रेंड के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लू प्रिटेंड स्विमसूट पहन रखा है और अपने दोस्त के साथ पोज दे रही हैं। पहली तस्वीर में वो दोस्त के साथ हंसती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो अजीबो गरीब हरकत करती दिख रही हैं। वो अपने दोस्त के नाक में उंगली डालती दिख रही हैं।
मंदिरा बेदी ने दोस्त को लेकर जताया प्यार
अदाकारा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'जन्मदिन मुबारक आदी। यह तस्वीर सबकुछ बता रही है। तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो, हम एक दूसरे को कब से जानते हैं, हमारी बॉन्डिंग क्या है और मैं तुम पर कितना भरोसा करती हूं। (कोविड टाइम्स में करने के लिए) तुम्हें और अधिक खुशी, प्यार और सफलता मिले। लव यू।'
मंदिरा बेदी मौनी की शादी में निभाई थी अहम भूमिका
बता दें कि मंदिरा बेदी अपने दोस्तों का खूब ख्याल रखती हैं। मौनी रॉय उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं। मौनी की शादी कराने में मंदिरा ने खास भूमिका निभाई थी। उन्होंने ही एक्ट्रेस के माता-पिता को सूरज नांबियार से शादी कराने के लिए मनाया था। इतना ही नहीं वो मौनी और सूरज की शादी में काफी एक्टिव भी नजर आई थीं।
जून 2021 में मंदिरा बेदी के पति का हो गया था निधन
मंदिरा बेदी अपने दो बच्चों की परवरिश बहुत ही कुशलता से कर रही हैं। पिछले साल जून में उनके पति राज कौशल का निधन हो गया था। पति के जाने के बाद एक्ट्रेस ने ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अपने बच्चों के साथ अच्छे पल को जी भी रही हैं।
और पढ़ें:
मेट गाला को लेकर मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट किया, जो हो रहा वायरल
आखिर क्यों बेटे इब्राहिम के फ्यूचर को लेकर परेशान हैं Saif Ali khan, खुद बताई एक्टर ने वजह