मुंबई। दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के बड़े भाई रमेश बाबू (Ramesh Babu) का शनिवार देर रात निधन हो गया। 56 साल के फिल्ममेकर, प्रड्यूसर और ऐक्टर रहे रमेश बाबू लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें लीवर की बीमारी थी। वह सुपरस्टार कृष्णा के बड़े बेटे थे। रमेश बाबू का निधन ऐसे समय में हुआ है जब महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव हैं। सात जनवरी को महेश बाबू ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।

रमेश बाबू साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के जाना माना चेहरा थे। उन्होंने 1974 में 'अल्लूरी सीतारामाराजू' से डेब्यू किया था। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया। इसमें ना इले ना स्वर्गम, अन्ना चेलेलु, चिन्नी कृष्णुडु जैसी हिट्स शामिल हैं। रमेश बाबू कई फिल्मों में छोटे भाई महेश बाबू के साथ भी स्क्रीन को शेयर कर चुके हैं।

रमेश बाबू के निधन पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है। रमेश वर्मा ने ट्वीट किया, 'रमेश बाबू गरु अब नहीं रहे। मैं स्तब्ध हूं। कृष्णा गरु, महेश बाबू गरु और पूरे परिवार को प्रति संवेदना। ओम शांति।' 

Scroll to load tweet…

 

फिल्म प्रोड्यूसर बीए राजू ने ट्वीट किया कि रमेश बाबू हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। हम अपने शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें और श्मशान स्थल पर इकट्ठा होने से बचें।

 

Scroll to load tweet…

 

 

ये भी पढ़ें

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

Jacqueline Fernandez और चंद्रशेखर के Kiss की नई फोटो वायरल,अदाकारा ने की अपील- मेरी प्राइवेसी का रखे ख्याल