देश की आर्थिक मंदी को लेकर सरकार और विपक्ष अपने-अपने पक्ष रख रही है। अब हाल ही में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी को लेकर एक अजीबोगरीब तर्क दिया। उन्होंने कहा कि देश में जब फिल्में 120 करोड़ का बिजनेस कर ले रही हैं तो आर्थिक मंदी कहां से है।

मुंबई. देश की आर्थिक मंदी को लेकर सरकार और विपक्ष अपने-अपने पक्ष रख रही है। अब हाल ही में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी को लेकर एक अजीबोगरीब तर्क दिया। उन्होंने कहा कि देश में जब फिल्में 120 करोड़ का बिजनेस कर ले रही हैं तो आर्थिक मंदी कहां से है। दरअसल, रवीशंकर ने 2 अक्टूबर को रिलीज हुई बॉलीवुड की 3 फिल्मों का जिक्र किया, जिन्होंने 120 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के जोक्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। 

लोगों ने बनाए ऐसे जोक्स 

कानून मंत्री के बयान पर एक यूजर ने अजय देवगन की 'दृश्यम' फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए उस पर लिखा, '2 अक्टूबर को हम मंदी खत्म करने गए थे।' दूसरे ने अनिल कपूर का फिल्म 'खलनायक' से सीन शेयर करते हुए लिखा, 'आप जो बोल रहे हैं वो बहस के लिए, सुनने के लिए अच्छा है लेकिन प्रैक्टिकल नहीं हैं।' इसके साथ ही एक ने संबित पात्रा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कोई है रे? आरती की थाली लाओ रे!' इसके साथ ही तमाम यूजर्स तरह-तरह के जोक्स बनाकर शेयर कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं।

इस कॉमेडियन ने भी ली चुटकी 

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविशंकर प्रसाद का प्रैस कॉन्फ्रेंस वाला वीडियो पोस्ट करते हुए उन पर तंज कसा और ट्वीट करते हुए कुणाल ने लिखा, 'इन दिनों राष्ट्रसेवा करना कितना आसान है, बस जाकर एक खराब फिल्म देखनी है।' कुणाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

 

Scroll to load tweet…