सार
किच्चा सुदीप के एक ट्वीट ने हिंदी को लेकर बहस छेड़ दी। उनके ट्वीट पर जब अजय देवगन ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो। इस बयान के बाद हिंदी को लेकर कई बयान सामने आए पर किच्चा सुदीप चुप रहें।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (ajay devgn) के ट्वीट का जवाब अब जाकर साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (kiccha sudeep) ने दिया है। उन्होंने अपने हिंदी भाषा को लेकर किए गए ट्वीट के बारे में कहा कि इस मामले में उनके पास कुछ बिंदु थे। वह अपने टिप्पणियों में हमेशा सम्मान का ख्याल रखते हैं।
बहस तब शुरू हुई जब अजय ने अपनी फिल्म रनवे 34 की रिलीज से पहले सुदीप पर ट्वीट किया, और उनसे हिंदी में पूछा कि वह अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने का विकल्प क्यों चुनते हैं यदि उन्हें वास्तव में लगता है कि यह अब राष्ट्रभाषा नहीं है। कई लोगों ने बताया कि भारत की कोई राष्ट्रभाषा नहीं है।
किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं है
इससे पहले किच्चा सुदीप ने एक ट्वीट किया था उसमें उन्होंने लिखा था कि हाल के महीनों में सामने आई सभी दक्षिण भारतीय भाषा की हिट को देखते हुए कहा जा सकता है कि हिंदी को अब राष्ट्रीय भाषा नहीं कहा जा सकता है।
किच्चा सुदीप ने कहा कि मेरा मकसद किसी एजेंडा को बढ़ावा देना नहीं था
किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि अजय सर और मैं दो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इंडस्ट्री देखी है। उन्होंने मुझसे ज्यादा देखा है। हम बड़े हो गए हैं, हम समझते हैं कि क्या है। हम ब्लैक एंड व्हाइट के बारे में बात कर रहे थे, और हम ग्रे के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे। बहुत सारे लोगों ने इस मुद्दे पर बोला, लेकिन किसी ने मुझे टैग नहीं किया। मेरे विचार किसी एजेंडा को बढ़ावा देना नहीं था। वह मेरी राय थी जिसे मैंने सम्मान के साथ रखा।
मेरा ट्वीट अहंकार से जुड़ा नहीं था
किच्चा सुदीप ने आगे कहा कि उन्होंने (अजय देवगन) मुझसे एक सवाल किया था। मैं जवाब देना चाहता था। हालांकि वह सवाल हिंदी में आया था। मैं हिंदी समझता था लेकिन मैंने अंग्रेजी में जवाब दिया ताकि हर कोई समझ सके कि मैं क्या कहना चाह रहा था। मुझे एक बात कहनी थी कि यह अहंकार के बारे में नहीं था। अगर मैं उकसाना चाहता या अहंकारी होना चाहता तो मैं पहले ही ट्वीट से वैसा हो जाता। मैंने सम्मान जनक ट्वीट किया था और मुझे लगता है कि अजय सर भी सम्मान करते हैं। मेरे और उनके बीच इस मुद्दे को लेकर कोई मतभेद नहीं है। वो खत्म हो गया है।
और पढ़ें:
सिंगर केके के चेहरे और सिर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया, होगी पूछताछ
सुपरहिट हुई थी मदर इंडिया, फिर भी नरगिस ने क्यों लिया फिल्मों से संन्यास ?