मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) को जब भी वक्त मिलता है एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल जीते दिखाई देते हैं। प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के साथ-साथ दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी बैलेंस करके चल रहे हैं। कैटरीना अपने पति विक्की के साथ इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और वहां से तस्वीरें शेयर के फैंस को ट्रीट देती नजर आईं। वहीं, विक्की ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।

कैटरीना ने न्यूयॉर्क में अपने फेवरेट कैफे Bubby से  तीन तस्वीरें शेयर की हैं। वो वहां अपने हबी विक्की के साथ फूड एन्जॉय कर रही हैं। एक तस्वीर में कैटरीना हंसती दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में वो विक्की कौशल की बांहों में नजर आ रही हैं। और तीसरी तस्वीर कैटरीना के फेवरेट डिश की है।  एक्ट्रेस ने ग्रीन ओवरसाइज शर्ट, ब्लू डेनिम और नो मेकअप में वो खूबसूरत लग रही हैं। 

View post on Instagram
 

कैटरीना के साथ सड़क क्रॉस करते दिखें विक्की कौशल

वहीं, एक तस्वीर विक्की ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वो कैटरीना के कंधे पर हाथ रखकर सड़क क्रॉस करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में कैटरीना ने ग्रीन ओवरसाइज शर्ट के साथ फर जैकेट पहनी है। वहीं  विक्की कौशल ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेन‍िम और डेन‍िम जैकेट और कैप के साथ कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।

View post on Instagram
 

फैंस कैटरीना और विक्की पर लुटा रहे प्यार

विक्की ने इस तस्वीर के साथ लिखा,  'शुगर रश'। फैंस इस तस्वीर को देखकर खूब प्यार बरसा रहे हैं। कोई उन्हें क्यूट कपल बुला रहा है। तो कोई उन्हें लैला मजनू की जोड़ी बोल रहा है। कोई उन्हें ब्यूटीफुल कपल कह रहा है।

इन मूवीज में नजर आएंगे कैटरीना और विक्की

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फोन भूत में हॉरर कॉमेडी करती नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल  ‘सैम बहादुर’ और  ‘गोविंदा नाम मेरा’ में एक्टिंग करते दिखाई देंगे। 

और पढ़ें:

धर्म के लिए जिया हूं, धर्म के लिए मरूंगा.. ऐसे धांसू डायलॉग्स से भरी पड़ी है अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज'

विजय देवरकोंडा के पास दो साल तक नहीं था कोई काम, तब परिवार बनाने लगा था उन पर एक्टिंग छोड़ने का दबाव