सार

हॉरर फिल्म देखकर भले ही लोगों को डर लगे, लेकिन बड़ा दर्शक इस जोनर को पसंद करता है। लेकिन जब बात रील नहीं रियल लाइफ की हो आती है तो लोगों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ जाता है। कई बार रियल लाइफ में सेलेब्स ऐसी घटनाओं से डर गए हैं।

मुंबई. हॉरर फिल्म देखकर भले ही लोगों को डर लगे, लेकिन बड़ा दर्शक इस जोनर को पसंद करता है। लेकिन जब बात रील नहीं रियल लाइफ की हो आती है तो लोगों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ जाता है। कई बार रियल लाइफ में सेलेब्स ऐसी घटनाओं से डर गए हैं, जिसके बाद उनकी नींद उड़ गई है। एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ भी एक किस्सा ऐसा ही हुआ था, जब बुरी तरह से डर गई थीं और रात में चिल्लाने लगी थीं। राजस्थान में एक्ट्रेस के साथ घटी थी अजीब घटना...

सनी लियोनी भी और स्टार्स की तरह काम के सिलसिले में देशभर में घूमती रहती हैं, लेकिन राजस्थान का उनका अनुभव वो शायद ही भूल पाएं। उन्होंने बताया था कि सोते वक्त उनके कमर में उन्हें बहुत डरावना अनुभव हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था, 'उन्हें स्लीप पैरालिसिस (सोते वक्त हिल-डुल ना पाना) हुआ था। उन्हें खुद को उठाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ती थी, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि किसी ने उन्हें पकड़ रखा है। यह घटना जब तीसरी बार रिपीट हुई तो वो उठकर चिल्ला पड़ीं और कहने लगीं, 'मुझे अकेला छोड़ दो'। सनी बताती हैं कि उनके चिल्लाने का वाकई असर हुआ और इसके बाद वह आराम से सो पाईं।

Kriti-sanon-most-beautiful-photos, kriti sanon photo gallery, kriti sanon  photos hd, kr… | Stylish actresses, Beautiful indian actress, Bollywood  actress hot photos

'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त डर गई थीं कृति

फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त कृति सेनन के साथ भी डरावनी घटना हुई थी। उनकी मेकअप आर्टिस्ट को होटल के रूम में किसी के होने का आभास हुआ था। कृति ने बताया था कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट को लगता था कि कोई उन्होंने धक्का दे रहा है। उसी वक्त वो एक लोशन की बॉटल टेबल से गिर गई जबकि उसे किसी ने छुआ भी नहीं था। इसको उठाकर वापस उसी जगह पर रख दिया गया और यह फिर गिर गई। उन लोगों ने जब गौर से देखा तो पाया कि ना तो टेबल हिलने वाली थी और ना ही हवा चल रही थी। कृति ने बताया था कि यह काफी डराने वाला एक्सपीरिएंस था।

श्रीदेवी की बेटी के साथ काम करने वाले पड़ गए थे बीमार

श्रीदेवी की बेटी और 'धड़क गर्ल' जाह्नवी कपूर ने भी एक हॉरर सीरीज की शूटिंग के वक्त की घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि कुछ अजीब सा था, जिसकी वजह से वह अपना सिर भी नहीं हिला पा रही थीं। एक पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया था कि इस प्रॉजेक्ट का काम पूरा होने के बाद साथ काम करने वाले 10 लोग बीमार हो गए थे।