वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स एंड यूनाइटेड 7 के ओनर और बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर चंपक जैन का 52 साल की उम्र में ब्रेन हेमरेज की वजह से निधन हो गया है। 

मुंबई. वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स एंड यूनाइटेड 7 के ओनर और बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर चंपक जैन का 52 साल की उम्र में ब्रेन हेमरेज की वजह से निधन हो गया है। उन्होंने अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोश' सहित अन्य फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था। उनके निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज शमशान घाट पर किया गया। 

Scroll to load tweet…

 

प्रोड्यूसर चंपक जैन के निधन पर एक्टर सोनू सूद ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'चंपक जैन जी के अचानक निधन की खबर से मुझे बेहद दुख हुआ। वे एक बेहतरीन व्यक्ति थे। उनके साथ मेरी कई यादें जुड़ी है। वीनस फैमिली के सभी लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।' सिंगर मीका सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त और वीनस म्यूजिक कंपनी के मालिक चंपक जैन जी के निधन से बहुत दुखी और शॉक्ड हूं। वो बहुत ही अच्छे और मदद करने वाले इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।' 

Scroll to load tweet…

 


- प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट पर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'बेहद दुखी और शॉक्ड हूं, बहुत ही विनम्र चंपक जैन के असामयिक निधन पर। वो एक महान दोस्त था ... चंपक जी आप बहुत याद आएंगे ... शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ... ' 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…