सार
बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियलों की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी। उनका अंतिम संस्कार 31 अक्टूबर को कोलकाता में किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रहे हैं। खबरों की मानें तो बंगाली एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) का निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। बता दें कि इस साल अगस्त से ही वह अस्पताल में भर्ती थीं। तब उनके पेट में पानी भर गया था और लिवर में भी प्रॉब्लम थी। रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी 31 अक्टबूर को दिल का दौर पड़ने से उन्होंने कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके पति शंकर चक्रवर्ती ने उनके निधन की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को कोलकाता में किया जाएगा। बता दें कि सोनाली ने कई बंगाली टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया था। वे बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना चेहरा था।
बीमारी के कारण बंद कर दिया था सोनाली ने काम
सोनाली चक्रवर्ती का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अपने खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम करना लंबे समय से बंद कर दिया। एक रिपोर्ट की मानें तो सोनाली लंबे समय से शारीरिक बीमारियों से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता था। Newswaali.com की मानें तो उनके पति शंकर चक्रवर्ती ने भी इसकी पुष्टि की। एक अन्य वेबसाइट के अनुसार सोनाली का अंतिम संस्कार सोमवार को कोलकाता में किया जाएगा।
फिल्मों से ज्यादा था टीवी सीरियलों पर फोकस
पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती बंगाली सीरियल गतचोरा का हिस्सा थीं, जिसमें सोलंकी रॉय और गौरव चटर्जी भी लोड रोल में थे। सोनाली सबसे पसंदीदा और प्रसिद्ध बंगाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं, जो मुख्य रूप से टेलीविजन में काम करती थीं। अपने लंबे करियर में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। उनके सबसे फेमस शोज में से एक है गातचोरा, जिसमें उन्होंने सोलंकी की चाची की भूमिका निभाई थी।
- सोनाली चक्रवर्ती ने शंकर चक्रवर्ती से शादी की थी। उनकी इकलौती बेटी मुंबई में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती है। सोनाली और शंकर चक्रवर्ती दोनों ही बंगाली दर्शकों के लिए लोकप्रिय चेहरे थे। ये जोड़ी कई बंगाली टेलीविजन शो, टेलीफिल्म्स और फिल्मों का हिस्सा रही है। रील जोड़ी के रूप में भी उन्होंने कई शो होस्ट किए और नॉन-फिक्शन प्रोजेक्ट्स में काम किया।
ये भी पढ़ें
भारत की सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में बॉलीवुड की सिर्फ 4, बाकी 6 का नाम का सुन उड़ जाएंगे होश
FLOP होने से बचने अक्षय कुमार ने फिर चली गहरी चाल, इस कारण हो सकता है अजय देवगन का गेम ओवर
जितने BOX OFFICE पर राम सेतु ने नहीं कमाए, उससे ज्यादा तो अक्षय कुमार ने वसूली फीस, इनको मिले इतने
30 दिन में 300 Cr की 8 फिल्में BOX OFFICE पर मचाएंगी बवाल, इनमें सलमान-SRK-अक्षय की 1 भी मूवी नहीं