सार
मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया। 69 साल के बप्पी दा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप अपनिया (Obstructive sleep apnea) नाम की बीमारी से पीड़ित थे। बप्पी लाहिड़ी ने अपने अलग अंदाज के चलते फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी।
मुंबई। मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया। 69 साल के बप्पी दा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप अपनिया (Obstructive sleep apnea) नाम की बीमारी से पीड़ित थे। बप्पी लाहिड़ी ने अपने अलग अंदाज के चलते फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी। 48 साल के करियर में बप्पी दा ने करीब 5,000 गाने कंपोज किए। बप्पी लाहिरी ने फिल्म 'बागी 3' के गाने 'भंकस' को आखिरी बार अपनी आवाज दी थी। वहीं आखिरी अपीयरेंस की बात करें तो वो 'बिग बॉस 15' के स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आए थे।
बप्पी दा (Bappi Lahiri) ने आखिरी बार श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का गाना 'भंकस' गाया था। बता दें कि 1984 में आई फिल्म 'तोहफा' में बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का गाना 'एक आंख मारूं तो' सुपरहिट रहा था। इसी गाने को एक बार फिर 'बागी 3' के मेकर्स ने रिक्रिएट किया और 'भंकस' (Bhankas) का रीमिक्स बनाया। इस गाने को बप्पी लाहिड़ी के साथ देव नेगी और जोनिता गांधी ने गाया है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची का है। बता दें कि बप्पी दा ने हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसमी भाषाओं के साथ-साथ बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया है।
बप्पी दा को पीएम से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया याद :
बप्पी दा (Bappi Lahiri) को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अलावा बॉलीवुड से अक्षय कुमार, अजय देवगन, रवीना टंडन, हंसल मेहता, अदनान सामी, ए आर रहमान समेत तमाम स्टार्स ने श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा। उनके बेटे बप्पा अभी अमेरिका में हैं और वो गुरुवार दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगे। बप्पी दा अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी फैमिली में पत्नी चित्राणी के अलावा एक बेटा, बेटी, बहू और पोता कृष शामिल हैं।
यहां देखें बप्पी दा का आखिरी गाना :
इस बीमारी से पीड़ित थे बप्पी दा :
बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन के बाद जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ऑफिशियल बयान जारी किया है। बप्पी दा OSA-ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी नामक बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में रात को सोते समय नाक से सांस लेने में मुंह और नाक के ऊपरी हिस्से में हवा भर जाती है। इससे सांस लेने के लिए हवा का फेफड़ों तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा हो जाता है।
ये भी पढ़ें :
इस वजह से 17 फरवरी को होगा Bappi Lahiri का अंतिम संस्कार, मां Tanuja का हाथ थाम श्रद्धांजलि देने पहुंची Kajol
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात
आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा
Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं