मुंबई. अली गोनी और जैस्मिन भसीन फाइनली एक दूजे के होने जा रहे हैं। एक्टर ने इस बात की खुद पुष्टि की है। ये सुनकर कपल के  फैंस बेहद खुश हैं। हाल ही में अली और जैस्मिन के बीच ब्रेकअप की खबर उड़ी थी। लेकिन मोहब्बतें फेम अली ने ना सिर्फ इस अफवाह को धत्ता बता दिया , बल्कि शादी की बात भी बता दीं। लंबे वक्त डेट करने के बाद टीवी के फेवरेट कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि इन्होंने ने शादी की तारीख नहीं बताई हैं। 

अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो अपने चाहनेवालों को इस बात की जानकारी दी। अली ने कहा,'दोस्तों आखिरकार बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने अपने-अपने माता-पिता को बता दिया है। हम बहुत खुश हैं, बस अब इन्विटेशन कार्ड बंटने बाकी हैं। हमने सोचा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही सबको बता देंगे तो येस...।

View post on Instagram
 

अली गोनी को जैस्मिन के माता-पिता से मिली मंजूरी

वहीं, जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने भी ब्यॉफ्रेंड अली गोनी की कही बात पर मुहर लगा दी है। उन्होंने वीडियो में कहा कि आप लोग ने अली की स्टोरी देखी, हम लोग आखिरकार ये कदम उठा रहे हैं। हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं और मुझे पता है कि आप लोग भी एक्साइटेड होंगे। आप लोग इंतेजार कीजिए तब तक, जब तक हम तारीख घोषित करें।

View post on Instagram
 

बिग बॉस 15 के बाद से दोनों ने प्यार का किया इजहार

बता दें कि अली गोनी और जैस्मीन भसीन कई रिएलिटी शो में साथ नजर आ चुके हैं। बिग बॉस 15 में जैस्मीन भसीन कंटेस्टेंट थी और अली गोनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इस दौरान दोनों के रिश्तों की चर्चा शुरू हुई थी। शो के बाद दोनों खुलम खुला प्यार करने लगे। एक साथ दोनों को स्पॉट किया जाने लगा।

फैंस को इस खबर पर नहीं हो रहा यकीन

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों शादी नहीं करने जा रहे, बल्कि ये प्रैंक है। दोनों कोई म्यूजिक वीडियो का ऐलान करने वाले हैं। ये म्यूजिक वीडियो की तारीख का ऐलान करने वाले हैं। वहीं कुछ फैंस ये खबर सुनकर खुश हैं।

और पढ़ें:

मोहनलाल की प्रेम कहानी नफरत से हुई शुरू, फिर ऐसे बनीं सुचित्रा हमसफर, देखें फैमिली की रेयर PHOTOS

18 PHOTOS: Cannes 2022 के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय सहित इंडियन एक्ट्रेस का जलवा

सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना 'जीना जरूरी है'हुआ रिलीज, आंखों में आंसू लिए विशाल पर भड़के फैंस, जानें क्यों