एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) इन दिनों सुर्खियों में हैं। 40 साल की अदाकारा को लेकर कहा जा रहा है कि वो बिना शादी की मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को गोद लिया है। दरअसल, ये कयास उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर लगाए जा रहे थे जिसमें वो क्यूट सी बच्ची के साथ खेल रही हैं। इतना ही नहीं कैप्शन में खुद को मम्मी भी बताया। लेकिन पोस्ट वायरल होने के बाद टीवी एक्ट्रेस, वीडियो जॉकी ने खुद इस बारे में राज खोला। उन्होंने बच्ची का सच सबके सामने खोल दिया। 

अनुषा दांडेकर ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो बच्ची गोद ली हुई नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची उनकी बेस्ट फ्रेंड की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई फोटो भी शेयर की है, जिसमें  बच्‍ची अपनी मां और दादी मां के साथ नजर आ रही है। उन्होंने बच्ची का नाम सहारा बताया है। अदाकारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बेही सहारा की रियल मम्मी जोहा और ग्रैंड मां संगीता आंटी हैं।

बेबी के साथ हमेशा रहूंगी

 हालांकि सिंगर अनुषा ने खुद को बेबी की गॉडमदर बताया। उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी में जब भी बेबी सहारा और मम्मी को उनकी जरूरत होगी वो उनके साथ मौजूद रहेंगी।  अनुषा ने आगे लिखा कि सहारा उनकी बेटी नहीं हैं, मगर उनकी बेटी की तरह हैं।

View post on Instagram
 

सेलेब्स ने अनुषा को दी बधाई

बता दें कि एक दिन पहले अनुषा ने जो पोस्ट किया था वो बेबी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था,'आखिरकार मुझे एक छोटी लड़की मिल गई, जिसे मैं अपना कह सकती हूं। मैं अपनी बच्ची सहारा का परिचय करा रही हूं। मेरे जीवन का परम प्यार. मॉन्स्टर, गैंगस्टा और मैं आपकी देखभाल करने जा रही हूं। आपको बिगाड़ देंगे और हमेशा और हमेशा आपकी रक्षा करेंगे! आई लव यू बेबी गर्ल, आपकी मम्मी।'जिसके बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी उन्हें बच्ची को गोद लेने की बधाई देने लगी थीं।  सुष्मिता सेन ने भी नई जिंदगी की बधाई थी । 

और पढ़ें:

'मेजर' देखकर शहीद Sandeep Unnikrishnan के माता-पिता रो पड़े, एक्टर को गले लगाकर बताया अपना दर्द

IIFA 2022:जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, सारा और अनन्या पांडे ने लूट लीं महफिल

'छोटी बहू' रुबीना दिलैक हुईं बोल्ड एंड सेक्सी, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें 7 PHOTOS