सार
राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई थी। साथ ही, आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए थी।
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे कैडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPPSC GIC Mains) की ओर से राजकीय इंटर कॉलेजों (Government Inter College) में लेक्चरर भर्ती मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा पास करके मेंस परीक्षा देने वाले हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के इंटरमीडिएट कॉलेजों में लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 को शुरू हुई थी। इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2021 को किया गया था। अब इस वैकेंसी के लिए मेंस परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मेंस के लिए कैसे करें आवेदन
- मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
- आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है।
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 10 जनवरी 2022 तक का समय दिया गया है।
- वहीं एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी रिसीव करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2022 है।
कौन दे सकता है परीक्षा?
राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई थी। साथ ही, आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए थी। मेंस परीक्षा में वही कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है।
कैसे होगा सिलेक्शन
उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में लेक्चरर के पदों पर कैंडिडेट्स सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा के आधार पर होगा। कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेंस परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने बताया कि राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों के लिए प्रवक्ता पदों की भर्ती के लिए पहली बार इंटरव्यू नहीं कराया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इंटरव्यू के बिना पहली बार प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा के आधार पर प्रवक्ता के पदों पर सेलेक्शन का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें- अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें
Job Alert: Bank Recruitment इस बैंक में निकली बंपर भर्तियां, कैंडिडेट्स को मिलेगी 70 हजार सैलरी
RPSC SI Result 2021: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक