सार
भारतीय रेलवे में सीधी भर्ती के जरिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इंटरव्यू के जरिए कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा। इच्छुक उम्मीदवार यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स और योग्यता...
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में सुनहरा मौका है। यह नौकरी बिना परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू के जरिए मिलेगी। मध्य रेलवे ने टीचर के कई पदों पर सीधी भर्ती (Railway Recruitment 2022) निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फटाफट आवेदन कर दें। इस आवेदन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ उन्हें इंटरव्यू में शामिल होना पड़ेगा। 4 अक्टूबर, 2022 को इंटरव्यू आयोजित किया गया है।
वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे की इस भर्ती के लिए पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के पद भरे जाएंगे। इस वैकेंसी के जरिए कुल 22 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें पीजीटी के 5 पद, टीजीटी के 8 और पीआरटी के 9 पद शामिल हैं। इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें..
योग्यता
TGT टीचर के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एलीमेंट्रीस एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा, बीएड, हिंदी और इंग्लिश मीडियम में पढ़ा सकें।
PGT टीचर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, बीएड, हिंदी और इंग्लिस मीडियम में पढ़ाने में कोई परेशान न हो।
PRT टीचर के लिए 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा
आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 65 सला तक होनी चाहिए।
कब और कहां होगा इंटरव्यू
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ 4 अक्टूबर, 2022 को भुसावल स्थित डीआरएम ऑफिस पहुंचना होगा। यहीं उनका इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे है।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी
आवेदन फॉर्म
जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट्स
आधार और पैन कार्ड
पारिश्रमिक
पीजीटी टीचर- 27,500 रुपए प्रतिमाह
टीजीटी- 6,250 रुपए प्रतिमाह
पीआरटी- 21,250 रुपए प्रतिमाह
इसे भी पढ़ें
बिहार में बंपर वैकेंसी: सिविल कोर्ट में 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
BHEL Requirement 2022: भेल में इंजीनियर या एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की वैकेंसी, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई