सार
12वीं के बाद अगर लड़कियां सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहती हैं तो उनके पास कई अपॉर्च्युनिटी होती हैं। वे तैयारी कर कॉम्पटिशन में शामिल हो सकती हैं और एक अच्छी जॉब पा सकती हैं। उन्हें कुछ सब्जेक्ट्स भी मजबूत करने होंगे।
करियर डेस्क : दिल्ली (Delhi) का मुखर्जी नगर हो या प्रयागराज (Prayagraj) का कटरा हर जगह लड़कों के साथ बड़ी संख्या में लड़कियां भी कॉम्पटिशन की तैयारी करती दिख जाती हैं। आज उनके लिए कोई भी फील्ड कमतर नहीं रह गया है। सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri) में भी वे धीरे-धीरे टॉप पर जगह बना रही हैं और करियर (Career) में सक्सेस पाने खूब मेहन कर रही हैं। कई लड़कियां हायर एजुकेशन के लिए बड़े शहरों तक पहुंच रही हैं तो कई ऐसी भी हैं तो 12वीं तक पढ़ाई करने में असमर्थ हैं या किसी तरह ग्रेजुएशन कंप्लीट कर पा रही हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं 12वीं के बाद उन सरकारी जॉब्स के बारें में जहां लड़कियां के लिए बेस्ट अपॉर्च्युनिटी है...
12वीं बाद सरकारी नौकरी के लिए योग्यता और उम्र
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास
सरकारी नौकरी के लिए कम से कम 17 साल की उम्र हो और अधिकतम 27 साल
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूरी सब्जेक्टस
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड- 10वीं तक मैथ्य की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
रीजनिंग एप्टीट्यूड- यह मैथ्य का एक हिस्सा है। इसमें तर्कशक्ति का एनालिसिस होता है।
इंग्लिस- इन परीक्षाओं को पास करने के लिए अंग्रेजी भाषा समझ होनी चाहिए. ग्रामर का नॉलेज जरूरी होता है।
जनरल अवेयरनेस- करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, पर्यावरण जागरूकता जैसे सब्जेक्ट्स की जानकारी
कहां-कहां सरकारी नौकरी का मौका
एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब
SSC
CHSL
SSC स्टेनोग्राफर
SSC एमटीएस
DSSSB क्लर्क
ICAR तकनीशियन
बैंकिंग जॉब
एसबीआई क्लर्क
आईबीपीएस क्लर्क
रेलवे में नौकरी
आरपीएफ रिक्रूटमेंट
आरआरबी एनटीपीसी
एसईआर रिक्रूटमेंट
डिफेंस में जॉब
इंडियन आर्मी जीडी रिक्रूटमेंट
CISF हेड कॉन्स्टेबल
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल
अन्य सरकारी नौकरियां
GRC
OPTCL
ITI अप्रेटिंस
ट्रेनी ऑफिसर इन टीजेएसबी बैंक
BECIL
NIOS
इसे भी पढ़ें
10वीं बाद मेडिकल फील्ड में करियर : जानें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स और टॉप कॉलेज
ITI के बाद जॉब की भरमार : सरकारी से प्राइवेट सेक्टर तक अवसर, नौकरी की नहीं होगी कमी