सार
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 21 से 30 साल के युवाओं के पास शानदार मौका आया है। कैबिनेट सचिवालय में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले तक अपना आवेदन फॉर्म भरकर बताए गए पते पर भेज दें।
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने के लिए किसी कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद पर भर्तियां निकली है। रेगुलर बेसिस पर होने वाली इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के कुल 15 पद भरे जाएंगे। यहां जानें वैकेंसी से जुड़ी हर डिटेल्स..
कब तक कर सकेंगे आवेदन
सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर बनने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर, 2022 है। उम्मीदवार इससे पहले या इस दिन तक अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर दें। कैंडिडेट्स सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद की योग्यता
कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर उन्हीं उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा, जिन्हें चाइनीज भाषा आती है और इस भाषा में उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। बैचलर डिग्री के बाद चाइनीज भाषा में दो साल का डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
डिप्टी फील्ड ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, फाइनल तौर पर चुने गए कैंडिडेट्स को पे लेवल- 7 में न्यूतनम पे के आधार पर हर महीने 44,900 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा ही उन्हें हर तरह के भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
ऑफलाइन आवेदन कहां भेजें
आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे इस पते पर भेज सकते हैं। आवेदन भेजने का पता है... पोस्ट बैग नंबर-001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003. आवेदन भेजने वाले लिफाफे पर बड़े अक्षरों में 'APPLICATION FOR THE POST OF DEPUTY FIELD OFFICER (GD)' जरूर लिखें।
इसे भी पढ़ें
देश की 5वीं सबसे बड़ी IT फर्म बनेगी LTIMindtree Mindtree-L&T Infotech मर्जर को ग्रीन सिग्नल
CTET क्रैक करने के 10 टिप्स : पहली बार में पास होंगे एग्जाम, बस करने होंगे ये काम