सार
विभिन्न सरकारी विभागों के लिए हुई इन नियुक्तियों का लेटर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बांटा जाना है। लेकिन चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश, गुजरात में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने की वजह से यहां के युवक-युवतियों को अब चुनाव आचार संहिता के खत्म होने तक इंतजार करना होगा।
Appointment letters to unemployed youths: देश के 71 हजार बेरोजगारों के हाथों में मंगलवार को नियुक्ति पत्र होगा। सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में पीएम मोदी इन बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से रोजगार पाने वाले युवक-युवतियों को संबोधित भी करेंगे। बीते अक्टूबर में भी 75 हजार लोगों को अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपा गया था।
लेकिन चुनावी राज्यों के नौजवानों को करना होगा इंतजार
विभिन्न सरकारी विभागों के लिए हुई इन नियुक्तियों का लेटर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बांटा जाना है। लेकिन चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश, गुजरात में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने की वजह से यहां के युवक-युवतियों को अब चुनाव आचार संहिता के खत्म होने तक इंतजार करना होगा।
45 जगहों पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाने का कार्यक्रम
गुजरात और हिमाचल प्रदेश जहां आदर्श आचार संहिता लागू है, को छोड़कर पूरे देश में 45 स्थानों पर नियुक्ति पत्रों की साफ्ट कॉपी सौंपी जानी है। पीएमओ ने बताया कि पूर्व में भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि पदों को भरा गया है। इन्हीं पदों के लिए नियुक्त युवक-युवतियों को अप्वाइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में भी नियुक्तियों से संबंधित अप्वाइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। केंद्रीय बलों में नियुक्ति गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
कर्मयोगी माड्यूल का करेंगे शुभारंभ
रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने के अलावा प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे। यह मॉड्यूल, विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पाए सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स कराएगा। यही नहीं इसके अलावा कर्मचारी विभिन्न अन्य कोर्स भी इस वेबसाइट पर प्रारंभ कर सकते हैं। कर्मचारियों को ज्ञान, कौशल और दक्षताओं को बढ़ाने के लिए igotkarmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म पर अन्य पाठ्यक्रमों का पता लगाने का अवसर भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
बिहार में भीषण सड़क हादसा: कम से कम 10 लोगों की मौत, वैशाली जिले में भोज खाकर लौट रहे थे सभी
डॉ.अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए शशि थरूर...महिलाओं को लेकर उनके नजरिए पर की खुलकर बात